बीएनपी न्यूज डेस्क। ऑनलाइन ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर अपलोड करने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इस मामले में दिल्ली की महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिवसेना सांसद ने भी मुंबई पुलिस से इस मामले की जांच के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मामला बुल्लीबाई डाट गिथुब डाट आईओ पर महिलाओं की तस्वीर अपलोड करने का है। एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल में काम करने वाली इस महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ‘मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने और उनका अपमान करने’ की कोशिश कर रहे अज्ञात व्यक्तियों के समूह के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि मैं आज सुबह यह जानकर स्तब्ध रह गई कि ‘बुल्लबाई डाट गिथुब डाट आईओ’ नामक एक वेबसाइट/पोर्टल पर मेरी एक अनुचित, अस्वीकार्य तस्वीर है जिससे छेड़छाड़ की गई है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि इसका उद्देश्य मुझे और अन्य स्वतंत्र महिलाओं एवं पत्रकारों को परेशान करना है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है।शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को मुंबई पुलिस के सामने उठाया था और उन्होंने इसके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की थी।प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा था, ”मैंने सीपी मुंबई पुलिस और डीसीपी क्राइम रश्मि कारंदिकर से बात की है. वे इस मामले की जांच करेंगे. इसे लेकर महाराष्ट्र के डीजीपी से भी बात की है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें। उम्मीद है कि इसमें शामिल महिला विरोधी और लैंगिक भेदभाव करने वाले गिरफ़्तार होंगे।
पूरे मामले पर मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने मामले को संज्ञान में लिया है और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि ऐप ‘बुल्ली बाई’ भी सुल्ली डील्स की तरह ही काम करता है। एक बार जब इसे आप ओपन करेंगे तो मुस्लिम महिलाओं के चेहरे दिखने लगते हैं।
इससे पहले पिछले साल सुल्ली बाई ऐप पर ‘सुल्ली डील्स’ ८को लेकर विवाद पैदा हुआ था। ‘सुल्ली’ या ‘सुल्ला’ मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है। माना जा रहा है कि ‘बुल्ली’ उसी का एक बदला हुआ रूप है। बुल्ली बाई ऐप सुली डील का एक क्लोन जैसा है।
Discussion about this post