बीएनपी न्यूज डेस्क। Hyper market in Gulf countries प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से गल्फ देशों में हाइपर मार्किट के लिये 1.2 मैट्रिक टन भिंडी, कुनरु और लीची का पहला ख़ेप आज गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से भेजा गया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे गल्फ देशों के लिए विधिवत रवाना किया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि गल्फ देशों में यहां से निर्यात किये जा रहे सब्ज़िया और फलो से वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के जनपदों के किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। पूर्वांचल की सब्ज़िया और फल अब विदेशों के माल में बिकेंगे। इसके लिए एपीडा ने लूलू ग्रुप के साथ वाराणसी के एफपीओज को जोड़ा है। उन्होंने बताया कि बाबतपुर के पास नवनिर्मित पैक हाउस शीघ्र ही तैयार हो जाएगा, इससे किसानों को अपने उत्पादों को दूसरे देशों में भेजे जाने हेतु अपेक्षित सहयोग मिलेगा। सामग्रियों के पैकेजिंग आदि में बेहतर सुविधा मिलेंगे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं एफ़पीओज के लोगों को गल्फ एवं अन्य देशों में वहां की मांग के अनुरूप यहां से नियमित रूप से सब्जी एवं फलों को भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि सब्जियों एवं फलों की दूसरी खेप भी शीघ्र ही यहां से रवाना की जाएगी। कमिश्नर ने मौके पर मौजूद किसानों एवं एफपीओ का उत्साह वर्धन करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मानकों के अनुरूप उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की निदेशक, एपीडा के सीबी सिंह सहित किसान एवं एफपीओ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Discussion about this post