BNP NEWS DESK। Kerala News केरल में चलती ट्रेन में बहुत ही विचलित करने वाला अपराध हुआ है। रविवार की रात को कोझिकोड जिले में एलाथुर के पास चलती हुई अल्लापुझा-कन्नूर मेन एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री ने मामूली बहस के बाद अपने सह यात्रियों को पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा जला दिया।
Kerala News इस वारदात में कुछ ही समय में डी-1 बोगी धू-धूकर जलने लगी। तीन यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए जिनकी मौत हो गई। जबकि बोगी में मौजूद अन्य नौ यात्री बुरी तरह से जल गए हैं। लोगों ने जब जान बचाने के लिए ट्रेन की चेन खींची तो हमलावर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा। हमलावर की पहचान नोएडा के मजदूर शाहरुख सैफ के रूप में हुई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने प्रारंभिक जांच राज्य पुलिस की सहायता शुरू कर दी है। Kerala News केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस को मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। इस वारदात को अभी तक आतंकी घटना घोषित नहीं किया गया है।
फरार हत्यारा नोएडा का मजदूर शाहरुख सैफ, केरल पुलिस कर रही है तलाश
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि हमलावर डी-2 बोगी से डी-1 में आया था और अपराध को अंजाम दिया। अधेड़ उम्र के हमलावर ने लाल रंग की शर्ट पहनी थी और उसके चेहरे पर दाढ़ी थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज में उसे घटनास्थल से 50 मीटर दूर बाइक से जाते देखा गया। ट्रेन में उसका एक बैग मिला है जिसमें पेट्रोल की बोतल के अलावा बंद पड़ा मोबाइल फोन था जिसका सिम गायब था।
पुलिस को हमलावर का सीसीटीवी फुटेज मिल गया था और उसका एक फोटो भी जारी किया
बैग से मिले एक कागज पर अंग्रेजी और हिंदी में तिरुअनंतपुरम और कन्याकुमारी के आसपास की जगहों के नाम लिखे हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल के जरिये उसके इंटरनेट मीडिया एकाउंट से उसकी पहचान पता की। वह शाहरुख सैफ नाम का नोएडा का रहनेवाला एक श्रमिक है। फिलहाल वह कोझिकोड में मजदूरी करता है। पुलिस को हमलावर का सीसीटीवी फुटेज मिल गया था और उसका एक फोटो भी जारी किया है।
इससे पहले, केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि एनआइए ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हमलावर के बारे में अहम सुराग मिले हैं। यह मामला जल्द सुलझ जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपित हमलावर ने अचानक अन्य यात्रियों पर पेट्रोल डाला और उन्हें आग लगा दी। इस आग में कुल नौ रेल यात्री झुलस गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
फारेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है
रात 9.45 बजे हुई वारदात के बाद ट्रेन से लापता महिला, एक साल के बच्चे और एक पुरुष का शव एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस का मानना है कि या तो यह लोग घटना के दौरान ट्रेन से गिर गए या फिर आग देखकर जान बचाने के लिए कूद गए। फारेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल इसे आतंकी घटना नहीं मान रही है।
वहीं रेलवे पुलिस का कहना है कि कुछ रेल यात्री 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं। तलासेरी से अनिल कुमार, उनकी पत्नी सजिशा और बेटा अद्वैत, कन्नूर से रूबी, त्रिचूर से प्रिंस जलने वालों में शामिल हैं। आरपीएफ ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
The Review
Kerala News
Kerala News केरल में चलती ट्रेन में बहुत ही विचलित करने वाला अपराध हुआ है। रविवार की रात को कोझिकोड जिले में एलाथुर के पास चलती हुई अल्लापुझा-कन्नूर मेन एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री ने मामूली बहस के बाद अपने सह यात्रियों को पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा जला दिया।
Discussion about this post