BNP NEWS DESK। Seema Haider पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा के चर्चे आज हर जुबान पर हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव सीमा से एटीएस पूछताछ खुले हैं और अब उसे डिपार्ट करने की तैयारी है। वहीँ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ डेढ़ साल पहले 2022 में सीमा का बनाया इंस्टाग्राम खासा एक्टिव रहता है।
पाकिस्तान में कम एक्टिव इंस्टाग्राम अकाउंट भारत आकर ज्यादा एक्टिव हुआ जिसपर सीमा ने सचिन के घर वालों के साथ भी डांस कर रियल डाली पर पाक्सितान की इस दिल फेंक हसीना ने अपने इंस्टाग्राम का नाम 9 बारे चेंज किया था। यह काम लोगों को फंसाने के लिए किया गया था।
Seema Haider इंस्टाग्राम
Seema Haider पकिस्तान महिला सीमा हैदर PUBG में हुए इश्क के बाद भारत नेपाल के रास्ते आयी थी। एटीएस की पीछ्ताछ में उसका झूठ सामने आ गया है। वहीं सीमा हिएदार सोशल मीडिया इंस्ट्रागाम पर काफी एक्टिव है। पकिस्तान में भी उसकी रियल अपलोड होती थी पर भारत आने पर पर सीमा इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से एक्टिव हुई। इसमें कई लव सीन भी अपलोड किये गए सचिन मीणा के साथ।
9 नाम हुए चेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 नाम लोगों को फंसने के लिए बदले थे। वह सचिन मीणा सहित भारत की प्रमुख न्यूज एजेंसी ANI और बागेश्वर धाम को भी फलो करती है और हिन्दू धर्म में आस्था रखती है। महादेव जैसे हिंदू धर्म से जुड़े अकाउंट को भी सीमा फॉलो करती है।
फेसबुक पर सीमा हैदर की फोटो से 35 अकाउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा जब पाकिस्तान थी तब उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर पर्सनल स्टिंग्स थी और वह और सचिन ही एक दुसरे की रील देख पाते थे। भारत आने के बाद उसने अकाउंट पब्लिक कर दिया है। एटीएस जांच में यह भी पता चला है कि फेसबुक पर सीमा हैदर के नाम से 35 से ज्यादा आईडी सक्रिय हैं। इन सबमें सीमा की फोटो लगी हुई है। ये फेसबुक अकाउंट कौन चला रहा है, इसकी जांच हो रही है। सचिन ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है जिसमें कोई तस्वीर नहीं लगी है। सचिन सिर्फ सीमा हैदर को फॉलो करता है और उसका अकाउंट पर्सनल सेटिंग पर है।
फोन की होगी जांच, भेजी थी कई सेना के अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट
सीमा हैदर के पाकिस्तान नंबर वाले फोन का डाटा डिलीट किया गया था जिसे एटीएस टीमें वापस लाने में जुटी हुई हैं। सीमा के पास पांच मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें एक टूटा हुआ है। दो वीडियो कैसेट भी मिले हैं। सीमा के मुताबिक, ये उसके बचपन और शादी का वीडियो है। एटीएस टीम वीडियो की जांच कर रही है। जांच में यह भी पता चला है कि सीमा हैदर ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे थे। इनमें कई सेना के लोग भी हैं।
The Review
Seema Haider
Seema Haider पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा के चर्चे आज हर जुबान पर हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव सीमा से एटीएस पूछताछ खुले हैं और अब उसे डिपार्ट करने की तैयारी है।
Discussion about this post