BNP NEWS DESK। One World TB Summit 2023 विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर शुक्रवार को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023’ का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने पर गहन मंथन होगा।
One World TB Summit 2023 कार्यक्रम का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में किया जाएग। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी। विश्व क्षय रोग दिवस की इस साल की थीम “हाँ! हम टीबी को खत्म कर सकते है” तय की गयी है।
विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ, सहयोगी संस्थाएं तथा नीति नियंत्रक भाग लेंगे
सीएमओ ने बताया कि काशी में आयोजित हो रहे ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023’ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ और भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस आयोजन में विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ, सहयोगी संस्थाएं तथा नीति नियंत्रक भाग लेंगे जो क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न विषयों पर गुणवत्तापूर्ण चर्चा के दौरान निर्णय लेंगे।
यह आयोजन देश को क्षय उन्मूलन करने में एक नई दिशा व आयाम प्रदान करेगा
यह आयोजन देश को क्षय उन्मूलन करने में एक नई दिशा व आयाम प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्राज़ील, नाइजीरिया, यूरोप के मंत्री, स्वास्थ्यमंत्री, डबल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित केंद्रीय राज्य स्वास्थ्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित 20 अति विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे।
इसके अलावा स्टॉप टीबी पार्टनरशिप, महानिदेशक स्वास्थ्य, उप महानिदेशक (टीबी), सेंट्रल व स्टेट टीबी डिवीजन सहित विभिन्न प्रान्तों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्च अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), आईसीएमआर के अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के क्षय रोग अधिकारी, सीएचओ व अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम आयोजन के बाद सभी विशिष्ट व्यक्ति जिले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और ग्राम पंचायत भवनों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम और ग्राम प्रधान से मुलाक़ात कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्तर पर प्रदान की जा रही टीबी व अन्य चिकित्सीय व स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी लेंगे। इसके साथ ही 25 व 26 मार्च को स्टॉप टीबी पार्टनरशिप, नीति नियंत्रक, डब्ल्यूएचओ सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के साथ बैठक कर टीबी उन्मूलन करने के लिए नवाचारों, रणनीतियों आदि पर गहन मंथन किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि समस्त कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं। इसके लिए विभागीय सभी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यक्रम स्थल सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ग्राम पंचायत भवनों में ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस व आपातकालीन चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाओं की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।
The Review
One World TB Summit 2023
One World TB Summit 2023 विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर शुक्रवार को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023’ का आयोजन किया गया है।
Discussion about this post