बीएनपी न्यूज डेस्क। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से मां वैष्णों देवी के लिए सीधी विमान सेवा काशी से जम्मू के लिए गुरुवार से शुरू हुई। हालांकि, यह विमान सेवा मंगलवार से शुरू होने वाली थी लेकिन आपरेशनल कारण से यह सेवा रद हो गई थी। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलने वाला विमान गुरुवार को अपने निर्धारीत समय 4.05 बजे से 15 मिनट की देरी से शाम 4.20 बजे काशी से जम्मू के लिए 43 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। सीधी विमान सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी है। यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
सिंगरौली (मध्य प्रदेश) निवासी यात्री भैयाराम दुबे ने कहा कि हम लोग प्रति वर्ष मां बैष्णों देवी दर्शन करने जाते थे। ट्रेन से यात्रा करने से एक दिन का पूरा समय लगता था, अब दो घंटे में ही मां के दरबार पहुंच जाएंगे। विमान चलने की जानकारी जैसे ही हमें हुई हमने टिकट बुक करा लिया। वाराणसी के रंजीत का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से गोरखनाथ धाम के लिए विमान सेवा शुरू की गई है। इससे पर्यटन उद्योग बढ़ेगा। शनिवार को इसी विमान से लौट आएंगे। आने वाले दिनों में काशी से प्रमुख सभी धार्मिक स्थलों के लिए विमान सेवा शुरू होगी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल का कहना है कि काशी से जम्मू के लिए विमान संचालन की काफी दिनों से मांग थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विलंब हो गया। अब कोई परेशानी नहीं है। जरूरत पडऩे पर विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली विमानन कंपनियों ने ग्रीष्म कालीन समय सारिणी जारी किया है। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने कई रूट पर नए विमान शुरू करने का फैसला किया है, तो वहीं, कुछ सेक्टर में विमान का संचालन बंद करने का भी फैसला लिया है। ग्रीष्म कालीन समय सारिणी 27 मार्च से 29 अक्टूबर तक मान्य होगा।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से विमान यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक माह पूर्व यदि 10 फरवरी को विमान से आवागमन करने वाले यात्रियों पर नजर डालें तो वाराणसी आने वाले कुल यात्री 2510 तथा वाराणसी से प्रस्थान करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 2092 थी। 10 फरवरी को कुल 17 विमान आए थे और इतने ही विमान यहां से गए भी। यानी कुल 4602 यात्रियों का आवागमन हुआ। वहीं, 20 मार्च को 26 विमानो से 3634 यात्रियों का आगमन हुआ और 26 विमानो से 4044 यात्री यहां से अपने गंतव्य को प्रस्थान किए। कुल 7678 यात्रियों का आवागमन हुआ। एक माह में आना-जाना मिलाकर 18 विमान बढ़े और 3076 यात्रियों की संख्या बढ़ी।
Discussion about this post