BNP NEWS DESK। ओएल एस जनप्रिय हॉस्पिटल के मल्टीपर्पज हाल में एसकेवीटी वाराणसी मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 11 बजे VDCA के महासचिव श्री विजय कुमार ने YOUNGEST PLAYER मनन पांडेय के साथ बाज़ी खेल कर किया।
MastersChess Competition लिमिटेड प्लेयर के इस प्रतियोगिता में 26 अंतराष्ट्रीय रेटेड तथा 13 SELECTED होनहार अनरेटेड खिलाड़ी शिरकत कर रहे थे । महासचिव श्री विजय कुमार जी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के वाराणसी के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के पल साझा किए ।
इस अवसर पे उपसचिव श्री दिनेश दत्त पाठक एवं प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मिथलेश पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । 24 दिसम्बर 2023 को भुल्लनपुर स्तिथ ओएल एस जनप्रिय हॉस्पिटल के MULTIPURPOSE हॉल एसकेवीटी Academy द्वारा आयोजित तथा वाराणसी जिला शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त वाराणसी मास्टर्स चेस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण नगर के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट Dr मिथलेश पांडेय जी ने किया।
डॉ. प्रेक्षा पांडेय जी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को बधाई दी । प्रतियोगिता में बहुत ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला सभी रेटेड खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया।
जिसमे द्वितीय वरीय गोविंद कुमार चैंपियन बने , दूसरा स्थान आगरा के श्रेयस सिंह तथा तीसरा स्थान वाराणसी के यश मिश्रा , चौथा स्थान दिलीप त्रिपाठी ,पांचवा स्थान विकल्प शुक्ला , छठा स्थान शिवेश सिंह , सातवां दिनेश पांडेय , आठवां तुषार सारस्वत , नौवां माज़ इकबाल , दसवां देवी प्रसाद त्रिपाठी , ग्यारहवा हरदेव सहाय तथा बारहवां स्थान केशव सिंघल ने प्राप्त किया ।
इन सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी/ मेडल तथा कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया । महिला वर्ग में नियति विक्रम सिंह चैंपियन बनी , दूसरा स्थान मनस्वी पांडेय ने तथा तीसरा स्थान प्रयागराज की उन्नति सिंह ने प्राप्त किया ।
अंडर 11 में विधि ऐंजिलिना प्रथम , अनवी श्रीवास्तव द्वितीय , तथा प्रथमेश ठाकुर तृतीय रहे ।
अंडर 9 वर्ग में प्रयागराज के शिवाय सिंह प्रथम , पार्थ टिकमानी द्वितीय तथा रुद्र प्रताप श्रीवास्तव तृतीय रहे । अंडर 7 में मनन पांडेय प्रथम तथा स्वर श्रीवास्तव द्वितीय रहे ।
The Review
MastersChess Competition
ओएल एस जनप्रिय हॉस्पिटल के मल्टीपर्पज हाल में एसकेवीटी वाराणसी मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कल हुआ ।
Discussion about this post