BNP NEWS DESK । New Banaras Camera Society न्यू बनारस कैमरा सोसायटी द्वारा जंगमबाड़ी स्थित होटल केबीडी इन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम जंगमबाड़ी स्थिति प्राचीन हनुमान मंदिर पर 300 दीये जलाकर साथ ही रंगोली बनाकर पूरे प्रांगण को रौशन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया l
न्यू बनारस कैमरा सोसायटी काशी के छायाकारों के बीच में एक मिलनसार माहौल को बनाने के लिए यह संस्था विगत कई वर्षों से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करती आ रही है l जिसमें सभी छायाकारों के प्रति एक सौहार्द का भाव आपसी प्रेम भावना बनी रहती हैं l
New Banaras Camera Society इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ छायाकार एवं संस्था के अध्यक्ष टी. हुदाती दादा ने कहा आज इलेक्ट्रॉनिक युग में किसी कारणवश शादी या किसी कार्यक्रम के डेटा पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड में खराब हो जाए तो उसका जुर्माना फोटोग्राफर नहीं देगा, बुकिंग का पैसा जरूर वापस कर देगा ।
बुकिंग के पहले कस्टमर को अवश्य ही आधा रुपये एडवांस और बाकी एक महीने के अंदर पूरा रुपये देकर अल्बम, वीडियो सभी सामग्री लेना होगा ।
नब्बे ( 90 ) दिन के बाद डेटा संबंधित कोई भी ज़िम्मेदारी फोटोग्राफर की नही होगी । अगर 90 दिन तक क्लाइंट फोटो वीडियो नही लेता तो उनका जो पैसा जमा होगा वह वापस नही होगा । इस अहम तीन बिन्दु पर विस्तारित चर्चा किया गया l
वरिष्ठ छायाकारों के द्वारा ज्ञानवर्धक बातों को भी नव अंकुर छाया कारों को प्रदान किया जाता है जिससे उनको फोटोग्राफी फील्ड में नई तकनीकियों को जानने में काफी मदद मिलती है जो कला के दृष्टिकोण से काफी लाभप्रद होता है l
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव बिनय रावल ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह के द्वारा किया गया l
प्रमुख तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित अजय पांडेय, आदेश श्रीवास्तव, प्रिंस बरनवाल, अनूप कुमार, विवेक चौबे, रत्नाकर अवस्थी आदि उपस्थित रहे.
The Review
New Banaras Camera Society
न्यू बनारस कैमरा सोसायटी द्वारा जंगमबाड़ी स्थित होटल केबीडी इन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l
Discussion about this post