बीएनपी न्यूज डेस्क। कोरोना और यूक्रेन जैसे वैश्विक संकट के बीच हमारे देश का हर एक नागरिक अपनी सामर्थ्य के अनुसार देश की सेवा करने के साथ हमारी ताकत बनकर उभरा है, लेकिन कुछ घोर परिवारवादी लोग इस संकट के समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन्हें बस हर काम में राजनीति ही दिखाई देती है। उनका काम 24 घंटे बस मोदी का विरोध करना ही है, लेकिन देश की जनता इन घोर परिवारवादियों को ऐसा सबक सिखाया है कि छह चरण में इनका काम तमाम हो चुका है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजुरी, मिर्जामुराद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलो पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी गरीब, महिला, निराश्रित, वंचितों की सेवा करता है तो इनको कष्ट होता है। इसलिए विरोधी सिर्फ हर समय मोदी का विरोध ही करते रहते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या मोदी गरीबों की सेवा करके गलत करता है क्या…?, क्या मोदी बहन, बेटियों को सुरक्षित करने का कार्य करता है तो गलत करता है क्या…? क्या मोदी वोकल फार लोकल की बात करता है तो गलत करता है क्या…? और क्या मोदी देश के युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत की बात करता है तो गलत करता है क्या…? प्रधानमंत्री इन सवालों पर उपस्थित भारी जन समुदाय ने ना में उत्तर दिया। पीएम ने कहा कि हमारे देश में गांव के लोगों की एक खासियत है कि संकट के समय में ये सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक हो जाते हैं, लेकिन कुछ घोर परिवारवादी संकट के समय में भी अपना राजनीतिक हित खोजने का कार्य करते हैं और परेशानियों को और बढ़ाने का काम करते हैं। कोरोना और यूक्रेन के संकट वाले दौर में इनकी यह असलियत खुल कर सामने आ गई। कहा कि निराशात्मकता, नकारात्मकता, विरोध ही इनकी पहचान हो गई है। लेकिन आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत मोदी इन लोगों के विरोध की परवाह किये बिना देश और गरीबों की सेवा करने में जुटा हुआ है। हमारे लिये राजनीतिक हित नहीं बल्कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है और यह सब आपके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने ठान लिया है कि लाखों खर्च हो जाये, लेकिन गरीब के घर का चूल्हा जलता रहना चाहिए। आजादी के बाद से किसी भी पार्टी को इस प्रकार जनता की सेवा करने का मौका नहीं मिला होगा, जिसका सौभाग्य आप सभी ने हमें दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना में कोई भी देश 100 फीसदी मुफ्त टीका नहीं कर पाया, जबकि भारत के हर एक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाकर देश की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने का काम किया, लेकिन विरोधियों को इसमें भी राजनीति दिखाई दी।राजनीति के रंग में रंगे ये घोर परिवारवादी लोग राष्ट्रनीति को कभी नहीं समझ पायेंगे। देश के लिए हो रहे अच्छे कार्यों को ये कभी पसंद नहीं करते।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता और शौचालय अभियान चलाकर हमने बहनों, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया और गरीबों को फायदा पहुंचाया। पीएम ने तंज कसा कि महलों में रहने वाले लोगों को क्या पता होगा कि जब एक बेटी खुले में शौच के लिए जाती है तो उसे किस प्रकार की मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है। इन घोर परिवारवादी लोगों के मुंह से कभी शौचालय, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फार लोकल की बातें नहीं सुनी होंगी। कहा कि अपने बहन-बेटियों की इज्जत के लिए हम पूरी जिंदगी खपाने को तैयार है।
पूरा यूपी बोल रहा आयेंगे तो योगी ही
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश आज यहीं बोल रहा है कि आयेंगे तो योगी ही। भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम तबके तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया। चाहे वह उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना हो या फिर आवास योजना हो। सीएम योगी ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और कर्तव्य परायणता के बल पर पांच सालों में यूपी की तस्वीर बदल गई है। जबकि पिछली सरकारों में सिर्फ अपने परिवार का ही भला करने के बारे में सोचा जाता था। डबल इंजन के सरकार की डबल योजनाओं का लाभ पूरी जनता उठा रही है।
खादी का विरोध करने लगी कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है। इसी खादी की बदौलत स्वतंत्रता आंदोलन में एक नई जान फूंकी गई थी, लेकिन मोदी जब खादी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्य करता है तो कांग्रेस मोदी विरोध के चक्कर में खादी का भी विरोध करने लगी। दिन रात राजनीति करने वाले ये लोग खादी को भूल गये, जबकि इसीसे इन लोगों ने फायदा उठाया था। मोदी ने खादी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया है।
लंगड़ा आम और बनारसी साड़ी काशी की पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि बनारसी साड़ी और लगंड़ा आम की भारत में हीं नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। मैं अगर “वोकल फार लोकल” को बढ़ावा देने के लिए इन चीजों की विदेशों चर्चा करता हूं तो भी विरोधियों के पेट में दर्द होता है। विश्व फलक पर बनारसी साड़ी और लगड़ा आम का गुणगान करके क्या मैं गलत करता हूं। मेरा सपना है कि मेरे बच्चों के हाथ में मेरे देश के बने खिलौने हो। कोई भी विरोधी पार्टी आज तक किसी से भी देश में बनी चीजों को खरीदने की अपील नहीं करता।
आपके आशीर्वाद से बड़ी कमाई कुछ नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 10 मार्च के बाद यूपी में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिसके बाद मैं आप सभी से वादा करता हूं कि सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की बदौलत हम जनता के साथ अपनी भागीदारी को और सशक्त करेंगे और राष्ट्र विकास के संकल्प के साथ पूरे प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखने का कार्य करेंगे। हमें यूपी की जनता-जर्नादन के साथ ही खासकर के माताओं और बहनों का खुब आशीर्वाद मिल रहा है। आप लोगों के आशीर्वाद से बड़ी कमाई मेरे लिए और क्या हो सकती है।
बनारस में सब गुरू, कोेई नहीं चेला
पीएम ने कहा कि बनारस में सब गुरू, कोई नहीं चेला। यहां घोर परिवादियों और नकारात्मकता की राजनीति करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। जनता को अपने झूठे वादों से भरमाने वाले यह जान ले कि बनारसी लोगों के सामने कोई भी झूठ चलने वाला नहीं है। भाजपा सरकार ने अपने कार्यों की बदौलत यह बता दिया बनारस की चिर पुरातन परंपरा को बरकरार रखते हुए शहर का कायाकल्प किया जा सकता है। कैंसर हाॅस्पिटल, टीएफसी सेंटर सहित अन्य कार्य यहां के स्वास्थ्य ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही इंफ्रास्ट्रचर को भी सुधारने का कार्य किया है। इसके साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं से जनता को सीधे लाभ पहुंच रहा है। डबल राशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है।
कब्रिस्तान नहीं मंदिर निर्माण करने वालों को दें वोट: स्वतंत्र देव
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वंशवाद, परिवारवाद, माफियावाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब है कब्रिस्तान का निर्माण। वहीं भाजपा को वोट देने का मतलब राम मंदिर का निर्माण। सपा को वोट देने का मतलब आतंकियों को बुलावा, वहीं भाजपा को वोट देने का मतलब निवेशकों को बुलावा। यूपी में जब सपा की सरकार थी तो आवास के लिए भेजा जाना वाला पैसा ये नेता खा जाते थे, लेकिन जब से योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से 43 लाख मकान बने है। सीएम योगी ने किसानों को लाभ पहुंचाने के साथ प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया गया है। आज गांवों में 18-24 घंटे बिजली मिल रही है। इस चुनाव में सपा जैसी खानदानी और परिवार वाली पार्टी को राजनीति से समाप्त करने का कार्य करने के लिए भाजपा को वोट दें।
पिछली सरकारों ने नहीं किया दलितों-पिछड़ों के साथ न्याय: अनुप्रिया पटेल
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपने आपको को दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्ग का रहनुमा बताने वाले लोगों ने कभी भी इस वर्ग के लोगों के साथ न्याय नहीं किया। दलितों और पिछड़ों के हक की बात होने पर यह लोग हमेशा खामोश ही रहते थे। दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर समय दलित, पिछड़ों और देश की चिंता करते रहे हैं। कहा कि एनडीए के पक्ष में पहले चरण से ही जमकर बयार चल रही है। अब आखिरी चरण आते-आते वाराणसी में यह तूफान बन गया है। आने वाले सात मार्च को आप अपने वोट की ताकत की बदौलत इन परिवारवादी और गुण्डों बदमाशों को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ वोट देकर राष्ट्र हित में एनडीए गठबंधन को मजबूत करें।
जनसंघ काल के 96 वर्षीय सुरेश सिंह गौतम से मंच पर मिले पीएम मोदी, प्रणाम कर लिया हालचाल
मंच पर चढ़ते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम जनसंघ काल के 96 वर्षीय श्री सुरेश सिंह गौतम से मिले व उन्हें प्रणाम कर उनका हाल चाल लिया। बताते चले कि श्री गौतम 1974 में जनसंघ से चुनाव लड़े थे और 1980 में भाजपा से चुनाव लड़े थे। श्री गौतम निवासी गौर, मिर्जामुराद एवं पूर्व प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज मिर्जामुराद है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सेवापुरी से विधानसभा प्रत्याशी नील रतन पटेल से हाल चाल लिया। जनसभा का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
ये रहे मंचासिन
खजुरी, मिर्जामुराद में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, शिवपुर विधानसभा प्रत्याशी अनिल राजभर, पिंडरा विधानसभा प्रत्याशी डाॅ अवधेश सिंह, अजगरा विधानसभा प्रत्याशी टी.राम, सेवापुरी विघानसभा प्रत्याशी नील रतन पटेल “नीलू, रोहनियाँ विधानसभा प्रत्याशी सुनील पटेल एवं सुरेंद्र नारायण सिंह मंचासिन रहे।
जनसभा में इनकी रही उपस्थिति
खजुरी में आयोजित जनसभा में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जिला महामंत्री संजय सोनकर, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, श्री निकेतन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद मिश्रा, विनिता सिंह, अपराजिता सोनकर, सुनीता सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
Discussion about this post