BNP NEWS DESK। DHIRENDRA SHASTRI कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को मुस्लिम अनस अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी। बाकायदा, इंस्टाग्राम आइडी पर उसने यह धमकी दी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं तक यह पोस्ट पहुंचा तो आक्रोश फैल गया। एक्स पर पोस्ट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई जिसके बाद हाफिजगंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्टाग्राम आइडी पर की थी टिप्पणी, हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश
DHIRENDRA SHASTRI दIIरोगा नवीन कुमार की ओर से लिखाई प्राथमिकी में बताया गया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक इंस्टाग्राम चैट प्राप्त हुई जिसमें आरोपित अनस की आइडी से सनातन धर्म प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जान से मारने की धमकी भी दी गई। आइडी के आधार पर जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपित खाता गांव का निवासी है।
उसी आधार पर आरोपित को उठा लिया गया। उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धमकी व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई। इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपित अनस अंसारी स्नातक का छात्र है। इंटरनेट मीडिया पर उसने धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो देखने के बाद विवादित टिप्पणी की। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हनुमान चालीसा को लेकर विवादित टिप्पणी
इधर, हाफिजगंज के ही रहने वाले मुस्लिम यूनिस अल्वी ने हनुमान चालीसा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर विवादित टिप्पणी की है। मामले में गोरक्षा प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हाफिजगंज पुलिस आरोपित के बारे में जानकारी में जुटी है।
The Review
DHIRENDRA SHASTRI
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को मुस्लिम अनस अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी। बाकायदा, इंस्टाग्राम आइडी पर उसने यह धमकी दी।
Discussion about this post