बीएनपी न्यूज डेस्क। Mukhtar Ansari मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह द्वारा जज को गाली देना महंगा पड़ गया। इस मामले में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री संजय निषाद बीते शनिवार को जनपद में आए थे। वह आजमगढ़ से आने से पहले सीधे किन्नूपुर गांव में पहुंचें। यहां ग्रामीणों ने रास्ते की मांग की थी। प्रभारी मंत्री ने डीएम अरुण कुमार को निर्देश दिया था कि पैमाइश कराकर रास्ता निकाला जाए।
इसी के तहत शनिवार को राजस्व टीम गांव का निरीक्षण कर पैमाइश कर रही थी। इसी बीच वहां पर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दाराेगा सिंह भी पहुंच गए और राजस्व कर्मियों से उनकी बहस होने लगी थी। दरोगा सिंह ने काम रोकने की बात करते हुए जज को अपशब्द कहा। इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा था। एसपी सुशील घुले ने जांच के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर राजस्व निरीक्षक बदुआगोदाम राजेश कुमार सिंह ने सरायलखंसी थाने में धारा 294, 504, 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के किन्नुपुर गांव में रास्ते के लिए जमीन की पैमाइश के दौरान पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह द्वारा राजस्व कर्मचारियों से कहासुनी के बीच न्यायधीशों को गाली देने का वीडियो का वायरल चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो एससपी दरबार तक पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। प्रभारी मंत्री संजय निषाद बीते शनिवार को जनपद में आए थे। वह आजमगढ़ से आने से पहले सीधे किन्नूपुर गांव में पहुंचें। यहां ग्रामीणों ने रास्ते की मांग की थी। प्रभारी मंत्री ने डीएम अरुण कुमार को निर्देश दिया था कि पैमाइश कराकर रास्ता निकाला जाए।
इसी के तहत शनिवार को राजस्व टीम गांव का निरीक्षण कर पैमाइश कर रही थी। इसी बीच वहां पर दाराेगा सिंह भी पहुंच गए और राजस्व कर्मियों से उनकी बहस होने लगी। दरोगा सिंह ने काम रोकने की बात करते हुए न्यायधीशों को गाली दी। इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। मामला न्यायधीशों को हाेने के कारण आम लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया। इसी बीच वायरल वीडियो एसपी सुशील घुले के पास पहुंचा। इस पर उन्होंने मामले की जांच करने का आदेश दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी हुई है। इसकी जांच की जा रही है। दोषी पाएं जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मेरे ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था
मेरे ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। पैमाइश के दौरान मेरी 30 कड़ी जमीन कम पाई गई है। न्यायाधीशों का गाली देने का साजिशपूर्वक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। मेरे ऊपर दबाव बनाने व पेशबंदी के लिए इस तरह का कृत्य किया गया है। इसे भी वह ऊपर तक ले जाएंगे।
-दारोगा सिंह, अधिवक्ता मुख्तार अंसारी
मेरे ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था
मेरे ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। पैमाइश के दौरान मेरी 30 कड़ी जमीन कम पाई गई है। न्यायाधीशों का गाली देने का साजिशपूर्वक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। मेरे ऊपर दबाव बनाने व पेशबंदी के लिए इस तरह का कृत्य किया गया है। इसे भी वह ऊपर तक ले जाएंगे।
-दारोगा सिंह, अधिवक्ता मुख्तार अंसारी
Discussion about this post