BNP NEWS DESK । Mufasa सिनेमाघरों में इस वक्त चार बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। पहली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा-2’ है, जो इस महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद आई नाना पाटेकर की मूवी ‘वनवास’, जो बॉक्स ऑफिस पर कहीं गुम हो गई है। इसके अलावा वरुण धवन की बेबी जॉन (Baby John) और हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी बॉक्स ऑफिस रेस में शामिल है।
Mufasa पुष्पा 2 के आगे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भले ही किसी अन्य हिंदी फिल्म का बस नहीं चल रहा हो, लेकिन वर्ल्डवाइड मुफासा: द लायन किंग (Mufasa: The Lion King) ने अल्लू अर्जुन की मूवी का कचूमर निकाल दिया है। बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने महज आठ दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 को कलेक्शन के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। मुफासा द लायन किंग ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन कितनी कमाई की और पुष्पा 2 को कितने करोड़ से पीछे छोड़ा, चलिए देखते हैं फिल्म के आंकड़े:
मुफासा के आगे झुक गया पुष्पाराज
स्त्री 2 से लेकर जवान और बाहुबली 2 सहित कई फिल्मों को झुकाने वाला पुष्पाराज अब खुद मुफासा: द लायन किंग’ के आगे खुद नतमस्तक हो गया है। जिस तरह से पुष्पा 2 को ग्लोबली रिलीज किया गया, वैसे ही हॉलीवुड फिल्म को भी इंडिया में रिलीज किया गया।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1719.5 करोड़ तक का 22 दिनों में कलेक्शन किया था, जबकि 20 दिसंबर 2024 में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने महज आठ दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने सिर्फ पुष्पा 2 को ही नहीं, बल्कि प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को भी ग्लोबल स्तर पर धूल चटा दी है।
इंडिया में जल्द ही 100 करोड़ कमा लेगी मुफासा: द लायन किंग
इस एनिमेटेड फिल्म का क्रेज सिर्फ दुनियाभर में ही देखने को नहीं मिला, बल्कि इंडियन ऑडियंस भी मूवी पर खूब प्यार बरसा रही है। भारत में मूवी को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया है। आठ दिनों में हिंदी में फिल्म का टोटल कलेक्शन 27 करोड़ रुपए, इंग्लिश में 28.95 करोड़ रुपए, तेलुगु में 11.9 करोड़ और तमिल में 12.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन हिंदी में 2.05 करोड़, तमिल में 1.35 करोड़, तेलुगु में 65 लाख और इंग्लिश में 2.02 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। मूवी ने इंडिया में नेट कलेक्शन 80.5 करोड़ तक का कर लिया है।
Discussion about this post