BNP NEWS DESK। Trump Zelensky अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। करीब 45 मिनट दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत हुई, लेकिन यह इंट्रैक्शन तीखी बहस में बदल गई थी। रूस को लेकर दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस मुलाकात के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से पूछा गया कि वह सूट (कोट-पैंट) क्यों नहीं पहनते? इस पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस से युद्ध खत्म हो जाने के बाद ही वह सूट पहनेंगे।
Trump Zelensky वहीं बैठक के दौरान बढ़ते तनाव के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप अपने बचाव में आए और कहा कि मुझे लगता है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कपड़े बहुत अच्छे पहने हैं।दरअसल, जेलेंस्की ट्रंप से मुलाकात के दौरान भी काले रंग की स्वेट शर्ट पहनकर पहुंचे तो मीडिया ने उनसे सूट पहनकर नहीं आने का कारण पूछ लिया। मीडिया ने पूछा कि आप अमेरिका के सबसे बड़े ऑफिस में बैठे हैं और लाल टाई के साथ कोट-पैंट पहने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने बैठे हैं, लेकिन आपने सूट नहीं पहना हुआ है? इस सवाल के आते ही तल्ख माहौल थोड़ा खुशनुमा हो गया और जेलेंस्की ने भी इस सवाल का खुलकर जवाब दिया। Trump Zelensky
रूस से युद्ध के बाद से पहन रहे काले कपड़े
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन मीडिया के सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने जवाब दिया कि रूस के साथ युद्ध खत्म हो जाए, उसके बाद कोट-पैंट पहनूंगा। जैसा आप सभी ने पहना हुआ है, शायद वैसा पहनूंगा या आपसे बेहतर पहनूंगा, लेकिन युद्ध खत्म हो जाए, उसके बाद ही पहनूंगा। यह सुनने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप भी अपने देश की मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर बचाव करते नजर आए और तनावपूर्ण हुए माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर दी।
उन्होंने कहा कि मिस्टर प्रेसिडेंट, आप अच्छे लग रहे हैं। जेलेंस्की ने भी इस तारीफ के लिए उनका आभार जताया। बता दें कि रूस से युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की काले रंग के कपड़ों में ही नजर आते हैं। उनके इस पहनावे को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है, जो एक बार फिर उठी और जेलेंस्की ने खुलकर जवाब भी दिया। Trump Zelensky
4 लाख से ज्यादा का सूट छोड़ 10 हजार के कपड़े पहन रहे
रिपोर्ट के अनुसार, रूस से युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की करीब 10 हजार रुपये के कपड़े पहने नजर आए और आज तक वहीं पहनते आ रहे हैं। फरवरी 2022 को युद्ध शुरू हुआ था और फरवरी 2025 चल रहा है। 3 साल से जेलेंस्की 13 डॉलर की जैकेट, 35 डॉलर की पैंट, 6.80 डॉलर की टी-शर्ट और 67 डॉलर के स्नीकर्स पहने नजर आ रहे हैं, जबकि कभी जेलेंस्की 4 लाख से 14 लाख तक की कीमत वाला इटालियन लक्जरी ब्रांड ब्रियोनी के सूट पहनते थे। इंटरनेशनल लेवल पर कई बार उनके इस ड्रेसअप की चर्चा हो चुकी है। वहीं फरवरी 2022 से अब तक संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यूक्रेन में 10000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सैनिकों की मौत का आंकड़ा 50000 से भी ऊपर है।
Discussion about this post