BNP NEWS DESK। CA DIWAS दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित सीए. दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक – ०६.०७.२०२३ दिन गुरुवार को शाखा परिसर आईसीएआई भवन, प्लॉट न० 2 बी प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में सुबह १०:०० से “रक्तदान” कार्यक्रम का आयोजन ब्लड बैंक आईएमएस बीएचयू के साथ में किया गया।
हर व्यक्ति को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए
CA DIWAS कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने स्वागत भाषण और उपस्थित सभी सदस्यों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए इसके महत्व को बताया।
बीएचयू आईएमएस से आए डॉक्टर आशुतोष सिंह ने बताया इस प्रकार के आयोजन से प्राप्त ब्लड को जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाता है और मुख्य रूप से थैलीसीमिया और कैंसर रोगी को इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है।उन्होंने यह भी बताया कि हर व्यक्ति को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए एवं स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पर रक्तदान करके किसी के जीवन की रक्षा कर सकता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक सीए करनदीप सिंह, सीए मुकेश रहेजा, सीए गुलरीन कौर, सीए शैलेश सिंह मिस्टर मयूख दवे, मिस हर्षिता श्रीवास्त्व रहे। सीए शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 75 से अधिक सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में सीए सदस्यों, सीए छात्रों और उनके परिवार की सहभागिता रही |
इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सी.ए. सौरभ कुमार शर्मा, शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष सीए. वैभव महरोत्रा, सिकासा अध्यक्ष सीए. विकाश द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु, सीए रवि कुमार सिंह, सीए विजय प्रकाश, सीए रश्मि केशरवानी, सीए ब्रजेश जयसवाल, सीए सुदेशना बसु, सीए विश्वजीत सिंह, सीए श्री प्रकाश पांडेय, सीए मृदुला मालु, सीए मोहित यादव, सीए सुकांत रॉय, सीए सतीश चौबे, सीए डी के सिंह, सीए उमंग अग्रवाल, आदि लोगों की सहभागिता रही |
The Review
CA DIWAS
CA DIWAS दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित सीए. दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक - ०६.०७.२०२३ दिन गुरुवार को शाखा परिसर आईसीएआई भवन, प्लॉट न० 2 बी प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में सुबह १०:०० से "रक्तदान" कार्यक्रम का आयोजन ब्लड बैंक आईएमएस बीएचयू के साथ में किया गया।
Discussion about this post