बीएनपी न्यूज डेस्क। कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने समाज के सभी वर्ग से अपील की कि 15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड के टीकाकरण के लिए आगे आएं। एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए। समाज के सभी वर्ग की यह जिम्मेदारी है।
कोविड टीकाकरण का अभियान जिले में चल रहा है 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए एलटी कालेज व डा. संपूर्णानंद स्टेडियम में महा कैंप लगेगा। इसमे तय उम्र के सभी बच्चो की टीका लगाया जाएगा। सभी अपने आसपास के 15 से 18 वर्ष तक के उन बच्चो को लेकर आए जो अभी टीकाकरण से वंचित हैं । हालांकि सरकारी, गैर सरकारी सभी संस्था, सामाजिक संस्थाओं से अपील के संग जिम्मेदारी दी गई है लेकिन यह बड़ा काम सभी के सहयोग से पूरा किया जा सकता है। कोविड जिले में तेजी से पांव पसार रहा है। अबकी बच्चे भी ज्यादा संक्रमित हो रहे। इनका प्रतिशत आठ फीसद तक पहुंच चुका है। जबकि पहले व दूसरी लहर बच्चे बहुत कम प्रभावित हुए। इसलिए जिन वर्ग के बच्चो को सुविधा मिल रही है उसका हम सब मिलकर उपयोग करें। शेष छोटे बच्चो को गार्जियन को स्वयं सँभालना होगा।
कमिशनर व जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी शिक्षण संस्था को खोलने का निर्देश दिया गया है। जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों यू.पी.बोर्ड/सी.ब सम्बंधित शिक्षण संस्थान संस्थायेंप्रधानाचार्य, प्रबन्धक की यह व्यक्तिगत् जिम्मेदारी होगी कि बच्चों का टीकाकरण शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रबन्धक व प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया है कि ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए उन्हें अवश्य विद्यालय/ संस्थान में उपस्थित होने के लिए बुलायें तथा उनका टीकाकरण 16 जनवरी तक पूर्ण करायें। इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अवकाश के दिनों अर्थात् 14 व 16 जनवरी को भी किया जायेगा इस दौरान पढ़ाई हेतु कक्षायें नहीं चलेंगी और जिस बच्चे का टीकाकरण होगा उसे अगले एक दिन का अवकाश दिया जायेगा।
किसी विद्यालय या शिक्षण संस्थान में टीकाकरण केंद्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के डा.अशोक कुमार पाण्डेय, चिकित्साधिकारी के मोबाइल नम्बर – 8299372510 व 9415343352 है, पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले मार्च में चुनाव है। इससे पूर्व शत प्रतिशत वेक्सीनेशन करा लिया जाना है। इस कोविड का प्रभाव 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच रहनी है। स्थिति क्या होगी, सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। इसलिए सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए बेड आदि सुरक्षित कराए जा रहे। प्राइवेट अस्पतालों को इलाज करने की छूट जांच पड़ताल के बाद ही दी जाएगी। कोविड के दूसरे लहर के दागी अस्पतालों को इस बार सुविधा नहीं बहाल की जाएगी।
Discussion about this post