बीएनपी न्यूज डेस्क। बनारस-गाजीपुर हाईवे पर नंदगंज के अतरसुवा गांव के समीप रविवार की शाम सड़क पर मृत पड़े पशु के कारण भीषण हादसा हाे गया। अचानक ब्रेक लगाने के कारण एक के बाद एक चार, चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए। वहीं किनारे खड़े दो बाइक व तीन साइकिल सवार भी चपेट में आ गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों का पैर फैक्चर हो गया है। प्रतापगढ़ के कचहरी रोड निवासी पंकज केशरी अपने परिवार के साथ गाजीपुर आ रहे थे। अतरसुवा के पास सड़क पर काली रंग की गाय मृत पड़ी थी। रात में अचानक सामने आने पर वह कंट्रोल नहीं कर सके और आगे का एक चक्का गाय के ऊपर चढ़ गया। इससे कार अंनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे को बाइक सवार नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा निवासी नगीना, शहर कोतवाली गोंड़ा निवासी रविकुमार, अरविंद देख रहे थे। तभी अचानक दूसरा चार पहिया वाहन आया। उसने गाय को देखकर अचानक ब्रेक लगा दिया। तबतक देखते ही देखते दो वाहन आकर पीछे से टकरा गए। इसमें एक कार अनियंत्रित हो किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंदते हुए बगल में चली गई। इसमें तीनों बाइक सवारों का पैर फैक्चर हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। तबतक पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Discussion about this post