BNP NEWS DESK। Mallikarjun Kharge संसद में अमूमन विपक्ष ही अपनी मांगों को लेकर हंगामा और नारेबाजी करता दिखता है, लेकिन मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का नजारा अलग था। जहां सत्ता पक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे थे। मुद्दा था कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता Mallikarjun Kharge के उस विवादित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘देश को आजादी दिलाने में उनकी पार्टी के नेताओं ने कुर्बानी दी, लेकिन भाजपा वालों के घर का तो कुत्ता भी नहीं मरा।’
माफी मांगने की मांग की और जमकर नारेबाजी
भाजपा सांसदों ने दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही खरगे के इस बयान को अभद्र बताते हुए माफी मांगने की मांग की और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही करीब आधे घंटे तक स्थगित रही, जबकि राज्यसभा में काफी देर तक काम-काज नहीं हो पाया।
इस दौरान खरगे ने कहा कि उन्होंने यह बयान सदन से बाहर दिया है, लेकिन उन्होंने जो भी कहा है उस पर अभी भी वह कायम है। आजादी के आंदोलन में इन लोगों का कोई योगदान नहीं है। इस मुद्दे पर लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रलहाद जोशी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया और कहा कि ये नकली कांग्रेस है, आजादी की लड़ाई में शामिल कांग्रेस यह नहीं है। न ही यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल की कांग्रेस है।
यह आजादी के आंदोलन में शामिल कांग्रेस नहीं है
वहीं राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने भी कहा कि यह आजादी के आंदोलन में शामिल कांग्रेस नहीं है, बल्कि यह एक परिवार की पार्टी होकर रह गई है। यह भटकी हुई कांग्रेस है। उन्होंने खरगे से माफी मांगने की मांग की और कहा कि शायद उन्हें इतिहास बहुत याद नहीं है। कांग्रेस की वजह से जम्मू-कश्मीर की क्या हालत हुई। कैसे पाकिस्तान ने भारत के हिस्से पर कब्जा करके रखा है। इन्हीं के समय चीन ने भारत की 38 हजार किमी जमीन हड़प ली थी। इन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया।
धनखड़ ने कहा कि यह जो हो रहा है यह दुखद
राज्यसभा में स्थिति जब बिगड़ने लगी तो सभापति जगदीप धनखड़ ने गोयल को अपने सदस्यों को नियंत्रित करने के लिए कहा। साथ ही विपक्ष को भी फटकार लगाई। धनखड़ ने कहा कि यह जो हो रहा है यह दुखद है। देश की 130 करोड़ जनता हमें देख रही है। वह हम पर हंस रही है। क्या स्थिति बन गई है। हम एक- दूसरे को सुनने को तैयार नहीं है। हालांकि इसके बाद सदन का हंगामा थोड़ा थमा। इस बीच संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों की ओर से चीन मुद्दे पर चर्चा के लिए फिर नोटिस दी गई थी। जिसे खारिज कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस सहित विपक्षी दल ही चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में अवरोध पैदा किया जा रहा है।
The Review
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge संसद में अमूमन विपक्ष ही अपनी मांगों को लेकर हंगामा और नारेबाजी करता दिखता है, लेकिन मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का नजारा अलग था।
Discussion about this post