BNP NEWS DESK। Mahila Mandal Kashi आकाश मे उमड़ती काली घटायें उनके ओट मे दमकती दामिनी, चहूँ ओर गूंजती मेघों की मंद गर्जना और उनके बीच झीझीमाती बूंदों की रिमझिम संगीत, रंग बिरंगे परिधानों मे सजी सखियाँ, दादूरो की मृदंग,मयूरी के प्रणय आमंत्रण पर मयूरो का नर्तन, विहंग वृंद का गान, कोयल के पंचम स्वर मे तान के साथ भारत की विविधता मे एकता के साथ 12 सितंबर को महिला मण्डल काशी के के आँगन रवीन्द्रपूरी मे तीज उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचन्द्रजी की स्तुति से हुआ।
तत्पश्चात बांग्ला गीत अलका देव जी, कश्मीरी नृत्य शर्मिला सिंह जी,उत्तर प्रदेश की कजरी पर नृत्य नेहा शाह ,लावणी अंबिका अग्रवाल, कृष्ण राधा जी सूरदास जी के पद पर भरतनाट्यम नृत्य इशिताऔर नंदनी ने प्रस्तुत किया। राजस्थानीनृत्य अंशिका, सोनाली श्वेताजैनजी जी ने किया। अंत मे मण्डल परिवार की सभी बहने भिन्न-भिन्न प्रांतों की साड़ी मे सज धज करके आई और मिले सुर मेरा तुम्हारा पर फैशन show की प्रस्तुति की।
स्वागत अध्यक्ष मंजू अग्रवाल जी, पूनम अग्रवाल जी ने किया संचालन शालिनी देवा,और शालिनी अग्रवाल जी ने किया कार्यक्रम को सजाया श्वेता शाह और प्रीति अग्रवाल जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेमा अग्रवाल जी ने दिया।
The Review
Mahila Mandal Kashi
भारत की विविधता मे एकता के साथ 12 सितंबर को महिला मण्डल काशी के के आँगन रवीन्द्रपूरी मे तीज उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।
Discussion about this post