BNP NEWS DESK । Kolkata Knight Riders आईपीएल का मैच खेलने के बाद लखनऊ से कोलकाता जा रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के चार्टर्ड विमान की लैंडिंग सोमवार को खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई। इस कारण विमान को गुवाहाटी डाइवर्ट किया गया। वहां भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर देर रात विमान को वाराणसी रवाना कर दिया गया।
भोर में तीन बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची
Kolkata Knight Riders केकेआर टीम के आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया गया कि टीम भोर में तीन बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। खिलाड़ियों ने ताज होटल में आराम किया और सुबह सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन किया। कुछ खिलाड़ियों ने गंगा में नौका विहार किया और काशी के विश्व प्रसिद्ध घाटों का वैभव निहारा।
दोपहर में मौसम ठीक होने के बाद टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वाराणसी में हैं इस बात का पता चलते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक सुबह एयरपोर्ट पहुंच गए और उनके साथ तस्वीरें खिंचाईं और वीडियो बनाए।
Kolkata Knight Riders
केकेआर की चार्टर फ्लाइट खराब मौसम के कारण दमदम एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) टीम के सदस्य सोमवार शाम 5.45 बजे जब लखनऊ एयरपोर्ट से कोलकाता आने के लिए विमान में चढ़े थे, तब उन्होंने सोचा नहीं था कि यहां पहुंचना इतना मुश्किल हो जाएगा। कोलकाता आने से पहले उन्हें गुवाहाटी और फिर बनारस का चक्कर लगाना पड़ गया। अंतत: मंगलवार अपराह्न वे ‘सिटी आफ ज्वायÓ पहुंचे।
सोमवार शाम कोलकाता आ रही केकेआर की चार्टर फ्लाइट खराब मौसम के कारण दमदम एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। विमान के शाम 7.25 बजे लैंड करने की बात थी। उस वक्त कोलकाता में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी। पायलट ने जोखिम नहीं लेते हुए विमान को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया था। रात को चार्टर फ्लाइट ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के कारण इस बार भी दमदम एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं हो पाई।
उसके बाद विमान को बनारस एयरपोर्ट ले जाया गया। टीम के सदस्यों के बनारस के ताज गंजेस में रात को ठहरने की व्यवस्था की गई। बनारस में ठहराव के दौरान वैभव अरोड़ा, अनुकूल राय, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडेय समेत कई खिलाड़ियों ने प्रात:काल काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। उन्होंने बनारस के घाट का भी भ्रमण किया। कोलकाता टीम मंगलवार सुबह 1.15 बजे बनारस से रवाना हुई और अपराह्न 2.40 बजे कोलकाता पहुंची। कोलकाता का 11 मई को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मुंबई से मुकाबला है।
The Review
Kolkata Knight Riders
आईपीएल का मैच खेलने के बाद लखनऊ से कोलकाता जा रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के चार्टर्ड विमान की लैंडिंग सोमवार को खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई।
Discussion about this post