BNP NEWS DESK। Ramkatha Mandakini Shobha Yatra मां गंगा के आंचल पर भगवान श्री राम के जीवन की सजीव झांकियां ऐसी प्रतीत हो रही है कि पूरा ब्रह्मांड भगवान श्री राम की स्तुति कर रहा है।
Ramkatha Mandakini Shobha Yatra वास्तव में भगवान श्री राम के जीवन के प्रत्येक कार्य विनय,संस्कार और अध्यात्म को प्रदर्शित करता है। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मर्यादित पथ पर चलकर अपने जीवन को धन्य करना चाहिए। ये उद्गार रामकथा मंदाकिनी शोभायात्रा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक श्री मुनीष जी ने व्यक्त किया।
अद्भुत नजारा राम भक्तों ने महसूस किया मां गंगा के तट पर ईश्वर के रूप में ब्रह्मांड से साक्षात श्री राम विराजमान थे
रामकथा मंदाकिनी शोभा यात्रा विगत 35 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री राम के अवतरण दिवस पर स्थानीय तुलसी घाट पर संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ विश्वंभर नाथ मिश्र जी ने आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उपमहानिरीक्षक माननीय श्री मनोज कुमार शर्मा एवं बड़ौदा यू पी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज कुमार झा ने आरती किया।
उक्त अवसर पर 36 केवट बंधुओं को साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया
शोभायात्रा में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित झांकियां राम दरबार, वन गमन, हनुमान- कालनेमि संवाद, केवट संवाद,धनुष यज्ञ,लव- कुश प्रसंग समेत कुल 15 झांकियां शामिल थी।
झांकी में शामिल कलाकार बच्चे सुंदर ईश्वर रूपी वेशभूषा में विराजमान थे, उपस्थित भक्त जनों ने ईश्वर रूपी झांकी की भक्ति में आरती एवं शंखनाद पूरा वातावरण भक्ति में हो गया
स्थानीय भैसासुर घाट पर तीन श्रेष्ठ झांकियों को मुख्य अतिथि श्री मुनीष जी,विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार शर्मा एवं श्री मनोज कुमार झा ने पुरस्कृत किया तथा शोभायात्रा में शामिल छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
शोभायात्रा में सर्वश्री नवीन श्रीवास्तव,हरीश वालिया, ज्ञानेश्वर जायसवाल, डॉ शिशिर मालवीय,डॉ कमलेश तिवारी,मनीष खत्री,अजीत मेहरोत्रा,मुकुल पांडे,राजेश बहल,शैलेश वर्मा,चंद्र शेखर कपूर,रवि प्रकाश जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता आदि अनेकों राम भक्त उपस्थित थे।
The Review
Ramkatha Mandakini Shobha Yatra
मां गंगा के आंचल पर भगवान श्री राम के जीवन की सजीव झांकियां ऐसी प्रतीत हो रही है कि पूरा ब्रह्मांड भगवान श्री राम की स्तुति कर रहा है।
Discussion about this post