BNP NEWS DESK। kala utsav जनपद स्तरीय कला उत्सव 22 अगस्त 2024 को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में संपन्न हुआ। इस उत्सव में संगीत व कला की कई विधा में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कला के सभी विधा (बालक वर्ग) में बंगाली टोला के छात्र प्रथम स्थान पाकर विद्यालय की गरिमा मे चार चांद लगाया।
kala utsav द्वि-आयामी कला विधा में कक्षा 10 के सात्विक पोद्दार , त्रि-आयामी कला विधा में कक्षा 12 के संस्कार पटवा तथा स्थानीय खेल खिलौने में विशाल प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कलाध्यापक प्रकाश नारायण सिंह के निर्देशन में सभी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाशवाणी और दूरदर्शन के केंद्र निदेशक श्री राजेश गौतम थे।
इस अवसर पर कला उत्सव के मंडल नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र मिश्र भी मौजूद रहे। अंत में सभी विजेताओं को क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रथम स्थान पाकर विद्यालय की गरिमा मे चार चांद लगाया
The Review
kala utsav
जनपद स्तरीय कला उत्सव 22 अगस्त 2024 को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
Discussion about this post