BNP NEWS DESK । JP Nadda भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया से लेने वाला नहीं देने वाला बन गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी सभी क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ी है। आज भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पहुंच गया है, जल्दी चौथे स्थान पर पहुंचेगा।
JP Nadda गाजीपुर के आईटीआई सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री योजना बना रहे हैं और योगी आदित्यनाथ उसे जमीन पर उतार रहे हैं।
योगी सरकार ने माफिया राज खत्म कर विकास का मॉडल पेश किया है। मेडिकल कालेज, बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट का निर्माण, क्रूज का संचालन प्रदेश की तरक्की का उदाहरण है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन कर मिशन 2024 की तैयारी के लिए गाजीपुर के लिए प्रस्थान किए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुबह काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेक लोक कल्याण की कामना कर काल भैरव मंदिर पहुचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक नीलकंठ तिवारी समेत अन्य विधायकगण भी मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन के बाद योगी बाहर बटुक यादव की दुकान पर रुके और बोले ,’सभी को चाय पिलाओ’।
दुकानदार ने कुछ देर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी को कुल्हड़ में चाय दी। भाजपा अध्यक्ष ने चाय की तारीफ की, इसके बाद आगे बढ़ने लगे तो विधायक नीलकंठ तिवारी पैसा देने लगे। अध्यक्ष ने तुरंत रोका।
पॉकेट से 200 की नोट निकाली और दुकानदार को दी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष समेत सभी पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुचे और वहां से हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान किए।
बीजेपी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में मंदिर में टेका मत्था
वाराणसी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुबह विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां पुजारी सुमित उपाध्याय ने भैरव अष्टक मंत्र से पूजा कराई तेल धूप दीपक कपूर की महाआरती कराई बीजेपी अध्यक्ष मंदिर में 10 मिनट दर्शन करने के पश्चात बाहर चाय की दुकान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी और वहां सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकाल विस्तार के पश्चात प्रथम उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत व अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश से पिछले लगातार चुनावो में भाजपा को आशीर्वाद मिल रहा है।आगे भी भाजपा को आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें लगातार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर कर रही है।
मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की मूल विचारधारा के अनुरूप भाजपा सही मायने में गरीब, कमजोर एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भाजपा सरकारें काम कर रहीं है।
उन्होंने कहा कि श्री नड्डा जी के नेतृत्व में संगठन ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। सेवा को संगठन मान कर काम करते हुए राजनीति के परिदृश्य को बदलने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा प्रदेश संगठन आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
The Review
JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया से लेने वाला नहीं देने वाला बन गया है।
Discussion about this post