BNP NEWS DESK। वाराणसी के परेड कोठी स्थित जेपी गेस्ट हाउस में महिलाओं और लड़कियों के कपड़े बदलने की वीडियो रिकार्डिंग किए जाने के मामले में रविवार को दोनों ही आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच के दौरान वीडियो रिकार्डिंग किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद डीवीआर भी कब्जे में लिया गया था।
अब संचालक व प्रबंधक सहित दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत मिलने और साक्ष्य सामने आने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब रविवार को दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
शनिवार को ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डीवीआर जब्त करते हुए जेपी गेस्ट हाउस JP Guest House संचालक प्रदीप कुमार और प्रबंधक राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था।
इस बाबत सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस के लाइसेंस की जांच के साथ ही आरोप की पुष्टि होने के बाद गेस्ट हाउस मालिक और प्रबंधक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार 354 (ग) में आरोपितों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।
गेस्ट हाउस के लाइसेंस और सराय एक्ट के मानकों की भी जांच की जाएगी
इस मामले में आगे पुलिस की विवेचना में गेस्ट हाउस के लाइसेंस और सराय एक्ट के मानकों की भी जांच की जाएगी। यदि इस बाबत लाइसेंस संबंधित के पास पाया गया तो संबंधित विभाग को पुलिस की ओर से लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।
कमिश्नरेट पुलिस Commissionerate Police को कुछ ही दिन पहले गेस्ट हाउस, लाज और होटल में सराय एक्ट का पालन कराने का विशेषाधिकार मिला है। इसके बाद अब मामले में आरोपितों के खिलाफ जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी। पुलिस के अनुसार जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनको भी विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की एक संस्था के 174 सदस्य बीते शुक्रवार को वाराणसी भ्रमण पर आए थे
गेस्ट हाउस के कैमरों में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर objectionable photo कैद होने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की संस्था के लोगों ने शनिवार को हंगामा किया। सिगरा पुलिस ने मामले की जांच की तो उनका आरोप सही पाया गया।
पुलिस ने परेडकोठी स्थित जेपी गेस्ट हाउस के संचालक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ साक्ष्यों का संकलन कर अभियोग में अन्य धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी में है।
पश्चिम बंगाल की एक संस्था के 174 सदस्य बीते शुक्रवार को वाराणसी भ्रमण पर आए थे। इनमें 20 महिलाएं व अन्य छात्राएं भी थीं। सभी जेपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। उन्होंने डारमेट्री भी बुक कराया था। गेस्ट हाउस में सुरक्षा की दृष्टि से जगह- जगह कैमरे लगाए गए हैं। डारमेट्री में भी कैमरा लगा हुआ है।
संस्था के मुखिया ने शनिवार को गेस्ट हाउस के प्रबंधक से अनुरोध किया था कि छात्राओं व महिलाओं के कपड़े बदलते समय कैमरे बंद कर दे। उसने ऐसा नहीं किया और महिलाओं व छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
The Review
JP Guest House
वाराणसी के परेड कोठी स्थित जेपी गेस्ट हाउस में महिलाओं और लड़कियों के कपड़े बदलने की वीडियो रिकार्डिंग किए जाने के मामले में रविवार को दोनों ही आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
Discussion about this post