BNP NEWS DESK। Sringeri Sharda Peeth यह हर्ष एवं गौरव का विषय है कि दक्षिणाम्नाय श्री श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित श्री श्री भारतीतीर्थ महास्वामीजी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य श्रृंगेरी शारदापीठ के परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती जी महाराज 31 जनवरी, शुक्रवार को प्रथम बार काशी आ रहे हैं। उनके भव्य स्वागत एवं अभिनंदन के लिए समस्त काशी वासी बहुत उत्सुक हैं और काशी की गरिमा के अनुरुप शंखनाद, डमरूदल, पुष्प वर्षा के साथ अपने जगद्गुरु का स्वागत करेंगे।
उक्त बातें श्रृंगेरी मठ आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक श्री चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद एवं अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा-कुम्भाभिषेक समारोह के कार्यक्रम संयोजक प्रो. रामानारायण द्विवेदी ने महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कही।
Sringeri Sharda Peeth परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी के दिनांक 31 जनवरी से 9 फरवरी 2025 तक काशी प्रवास में श्री अन्नपूर्णा मंदिर स्वर्ण शिखर महाकुंभाभिषेक, मूर्तिप्रतिष्ठा, चतुर्वेदपारायण, अष्टादश पुराण पारायण, श्री विश्वेश्वराधन, वेदसभा, शास्त्रार्थसभा, नागरिक अभिनंदन आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम अनुष्ठित होंगे। सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि इन समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्यजी के अनुग्रह भाजन बनें।
प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि जगन्नियन्त्री विश्वभंरा भगवती अन्नपूर्णा के काशी स्थित विश्वविश्रुत अन्नपूर्णा मंदिर के कुम्भाभिषेक अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा- संस्कार का पुनीत कार्य शनिवार 1 फरवरी से 9 फरवरी तक विविध वैदिक अनुष्ठान होना सुनिश्चित हुआ है।
जलयात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से दशाश्वमेध घाट प्रस्थान करेगी
1 फरवरी प्रातः 7 बजे से जलयात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से दशाश्वमेध घाट प्रस्थान करेगी। बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य श्री विधुशेखर भारती महास्वामी महाराज 7 फरवरी को अन्नपूर्णा मंदिर में देवी अन्नपूर्णा का महाकुम्भाभिषेक करेंगे तत्पश्चात श्रृंगेरी शारदा पीठ की और निर्मित स्वर्ण शिखर का कुम्भाभिषेक सम्पन्न होगा।
समस्त लोकक्षेमकर कार्यक्रम सहस्त्र विप्रो द्वारा श्री जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती महास्वामी महाराज एवं अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज के संयुक्त तत्वावधान में होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक श्री चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद ने 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
Discussion about this post