वाराणसी, बीएनपी न्यूज डेस्क। द स्टोरी टेलर प्रोडक्शन्स’ एवं ‘शो गुरु फिल्म्स’ निर्मित हंगामा, एयरटेल स्ट्रीम, पिक्स ओडी और एम एक्स प्लेयर सहित ओटीटी के कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बहुत जल्द एक साथ रिलीज़ होने वाली हिंदी फीचर फ़िल्म “इट्स लाइफ यार.. होता है..” का पोस्टर और ट्रेलर का लोकार्पण सोमवार को मुख्य अतिथि शास्त्रीय संगीत गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने भेलूपुर स्थित एक होटल में धूमधाम माहौल में किया। इस अवसर पर फ़िल्म का ट्रेलर भी प्रदर्शित किया गया।
फ़िल्म के निदेशक प्रतीक भट्टाचार्य ने फिल्म का परिचय और फिल्मों के संदर्भ में काशी के महत्व का बखान किया। कहा कि काशी के कलाकार मुंबई में रहते जरूर हैं लेकिन यहां की जमीन से दिल से जुड़े हुए हैं। बताया कि फ़िल्म की कहानी लोगों को दैनिक जीवन में आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति से हार न मानने का संदेश देती है। फिल्म सकारात्मक सोच के बल पर मानव के अंदर की नकारात्मकता पर जीत हासिल करने तथा ज़िन्दगी को पूरी ज़िंदादिली से जीने की प्रेरणा देती है।
मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉक्टर सोमा ने फिल्म में अपने द्वारा गाये गीत की झलक भी मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है। यह जो है वह पूरे विश्व में कहीं नहीं हैं। गौरतलब है कि फ़िल्म की कहानी, पटकथा, संवाद ,गीत व निर्देशन प्रतीक भट्टाचार्य का है।
इस फ़िल्म की न केवल शूटिंग वाराणसी में हुई है बल्कि इसमें वाराणसी के प्रतिभावान कलाकारों को पूरा मौका दिया गया है।
इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय बीएचयू की पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता पंडित, आर्यमहिला महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा दीक्षित, मुम्बई फ़िल्म जगत के गीतकार सुरेश तिवारी यश,संजय मिश्र, पार्श्वगायिका तथा कथक नृत्यांगना अनुप्रिया चटर्जी , निर्माता सुनील सिंह , पापिया सिंह, आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post