BNP NEWS DESK । Investment Opportunity यदि आप आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) में निवेश करते हैं या करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए पांच आइपीओ खुलने जा रहे हैं। स्टाक एक्सचेंज डाटा के अनुसार, इन आइपीओ के जरिये सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र की कंपनियां 7,300 करोड़ रुपये की राशि जुटाएंगी। जो कंपनियां आइपीओ ला रही हैं।
Investment Opportunity उनमें सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा), टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलाजीज, फेडरल बैंक की सब्सिडियरी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना), फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गंधार आयल रिफाइनरी इंडिया शामिल हैं। टाटा समूह की कोई कंपनी करीब दो दशक बाद आइपीओ ला रही है।
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही यानी जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान भारतीय बाजार में 31 आइपीओ आ चुके हैं। इनके जरिये कंपनियों ने 26,300 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। इसमें 2022 की समान अवधि के मुकाबले 26 प्रतिशत की कमी रही है। जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान 14 कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। Investment Opportunity
आनंद राठी एडवाइजर्स में निवेश बैंकिंग के निदेशक वी प्रशांत राव का कहना है कि इस सप्ताह व्यस्त आइपीओ गतिविधियों के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं। इसमें मजबूत आर्थिक आंकड़े और हाल में आइपीओ से मजबूत लिस्टिंग रिटर्न (औसत 30 प्रतिशत) शामिल हैं।
राव का कहना है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास कई ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि कंपनियां आने वाली तिमाहियों में अपना आइपीओ लांच करने की तैयारी कर रही हैं।
इसमें से कई कंपनियों को आइपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है। यह कंपनियां आम चुनाव से पहले आइपीओ लांच करने की योजना बना रही हैं। राव ने भरोसा जताया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कई अच्छी कंपनियों के आइपीओ उचित मूल्य पर देखने को मिल सकते हैं।
आइपीओ का ब्योरा
कंपनी प्राइस बैंड राशि आवेदन की तिथि
टाटा टेक्नोलाजीज 475-500 3,042 22-24 नवंबर
इरेडा 30-32 2,150 21-23 नवंबर
फेडफिना 133-140 1,092 22-24 नवंबर
फ्लेयर राइटिंग 288-304 593 22-24 नवंबर
गंधार आयल 160-169 500.69 22-24 नवंबर
(नोट: राशि करोड़ रुपये में।)
शीर्ष-10 में से सात कंपनियों का पूंजीकरण 1.50 लाख करोड़ बढ़ा
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी की बदौलत बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.50 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि रही। एक्सचेंज के डाटा के अनुसार, बीते सप्ताह दिग्गज आइटी कंपनी टीसीएस के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 62,148.99 करोड़ रुपये की वृद्धि रही। अब कंपनी का कुल पूंजीकरण 12,81,637 करोड़ रुपये हो गया है। इसी प्रकार इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके अलावा रिलायंस के पूंजीकरण में 28,111.41 करोड़, एचडीएफसी बैंक में 11,136.61 करोड़, एचयूएल में 10,032.75 करोड़, भारती एयरटेल में 6,828.74 करोड़ और आइटीसी में 3,803.8 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, एसबीआइ के पूंजीकरण में 14,502.5 करोड़, आइसीआइसीआइ बैंक में 11,308.97 करोड़ और बजाज फाइनेंस में 4,46,169.40 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, आइटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआइ और बजाज फाइनेंस हैं। बीते सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक या 1.37 प्रतिशत की तेजी रही है।
The Review
Investment Opportunity
Investment Opportunity यदि आप आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) में निवेश करते हैं या करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
Discussion about this post