BNP NEWS DESK। New Banaras Camera Society न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर इंद्रनील बसु एवं टी. हुदाती ‘दादा’ के संयुक्त अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर किया गया l
कार्यक्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सभी छायाकार बंधुओ का चिकित्सकीय परामर्श कर निशुल्क जांच की गई जांच में प्रमुख तौर पर लिवर फाइब्रो स्कैन, ECG, रेटिना, hba1c, यूरिक एसिड, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल एवं आंखों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई l
New Banaras Camera Society प्रमुख चिकित्सकों की श्रेणी में सर्वप्रथम डॉक्टर इंद्र नील बसु ने मधुमेह रोग के विषय में उपचार बताकर छायाकार एवं उनके परिवार जन को जागरूक किया l
डॉ संगीता राय ने स्त्री रोग के विषय में चर्चा कर उनके उपचार बताएं साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अंशुल सिंह ने स्ट्रोक संबंधित रोग के उपचार पर प्रकाश डाला l
वरिष्ठ वैद्य श्री ध्रुव अग्रहरि जी ने आयुर्वेदिक उपचार के विषय में सभी को अवगत कराया l ख्यात प्राप्त दंत चिकित्सक डॉक्टर अमित जैन ने अशुद्ध खान-पान से होने वाले रोग एवं उनके रोकथाम के विषय में बताया l
कार्यक्रम में लगभग 80 की संख्या में छायाकार एवं उनके परिवारजन ने चिकित्सकीय परामर्श लेकर कार्यक्रम का लाभ उठाया l
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव श्री विनय रावल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिंह ने किया l कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर अजय पांडे , आदेश श्रीवास्तव ,संजय चक्रवर्ती, संजीव सिंह, राजेश विश्वकर्मा, सूर्यकांत, ओ.पी. चौबे , कुमार रमेश, सतीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे l
The Review
New Banaras Camera Society
New Banaras Camera Society द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l
Discussion about this post