बीएनपी न्यूज डेस्क। Indian Rupee Fall वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारतीय मुद्रा में आ रही गिरावट के कारण देश के आयात पर पड़ने वाले असर पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान, वित्त मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारतीय मुद्रा कई दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले अब भी बेहतर स्थिति में है।
रुपये में जारी गिरावट के कारण जहां आयात महंगे होते जा रहे हैं, वहीं निर्यात करना आकर्षक बनता जा रहा है। इस बारे में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि रिजर्व बैंक एक्सचेंज की दरों पर तत्परता से नजर बनाये हुए हैं। रुपया अकेला नहीं है जिसके मुल्य में गिरावट देखी जा रही है। एक खुली अर्थव्यवस्था के रूप में कई दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
तेल की ऊंची कीमतें, विदेशों में डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपया बुधवार को 18 पैसे टूटकर 79.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.86 पर खुला और कारोबार के अंत में 18 पैसे टूटकर 79.04 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। सत्र के दौरान रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले के 79.05 का सर्वकालिक निचला स्तर छुआ।
गिरते रुपये के कारण देश के आयात पर तुरंत असर पड़ेगा और यह महंगा हो जाएगा यह बात स्वीकार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह एक ऐसी चीज है जिस पर हम नजर बनाए हुए हैं और बहुत सजग हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हमारे देश के कई उद्योग अपने उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों के लिए आयात पर निर्भर करते हैं।
आपको बता दें कि उभरते बाजारों की मुद्राएं रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद जियो पॉलिटकल तनाव बढ़ने से डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे हैं। विकास की चिंता, क्रूड ऑयल की ऊंची कीमतें और लगातार जारी इन्फ्लेशन के बीच दुनियाभर के सेंट्रल बैंक कठोर मौद्रिक पॉलिसी का दृष्टिकोण अपना रहे हैं।
इस बीच, भारतीय रुपया बुधवार को इतिहास में पहली बार साइकोलॉजिकल लेवल 79 रुपये प्रति डॉलर के भी नीचे चला गया। इस महीने में कई बार रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर को छू चुका है। हालांकि, आरबीआई की ओर से गुरुवार को जारी की गई फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट में भी कहा गया है कि रुपया कई दूसरी मुद्राओं की अपेक्षा डॉलर के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। 25वीं FSR रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रूपया डॉलर के मुकाबले अपने समकक्ष की मुद्राओं की तुलना में बेहतर स्थिति में है।
शुक्रवार को भारतीय रुपया डाॅलर के मुकाबले गिरकर एक समय में 79.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था, हालांकि वहां से वह संभलते हुए आखिर में 78.94 (Provisional) पर बंद होने में सफल रहा।
फरवरी महीने में रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद भारत के केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने अपने पास विदेशी मुद्रा भंडार में पर्याप्त बढ़ोतरी कर ली थी, ताकि वह भारतीय रुपये में आने वाली तेज गिरावट से गिरावट से उसे बचा सके। वहीं, 25 फरवरी के बाद से भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 40.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आ चुकी है।
Discussion about this post