BNP NEWS DESK। 19th Asian Games भारत ने 19वें एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को दो स्वर्ण पदक सहित छह पदक जीते। निशानेबाजी में विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रिकार्ड स्कोर के साथ हांगझू में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर भारत की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाला।
महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता स्वर्ण
निशानेबाजों का दमदार प्रदर्शन : पहले दिन निशानेबाजी में भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था और सोमवार को उससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते। रुद्रांक्ष, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ चीन और दक्षिण कोरिया की मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कुल स्कोर का पिछला विश्व रिकार्ड 1893.3 अंक का था, जिसे एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप में बनाया था। इनके अलावा ऐश्वर्य ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में 228.8 अंक के साथ कांस्य जीता। 25 मीटर रेपिड फायर टीम स्पर्धा में आदर्श सिंह, अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू ने 1718 अंक के साथ कांस्य दिलाया।
रोइंग में दो और पदक : रोइंग (नौकायन) में सोमवार को भारत ने दो और कांस्य पदक जीते। दिन की शुरुआत जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष गोलियान की टीम ने पुरुष फोर स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ की, जिसके बाद सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह ने पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया।
The Review
19th Asian Games
19th Asian Games भारत ने 19वें एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को दो स्वर्ण पदक सहित छह पदक जीते।
Discussion about this post