बीएनपी न्यूज डेस्क। India vs New Zealand भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का नतीजा ड्रा रहा। भारतीय टीम कीवी टीम के ताबूत में आखिरी कील नहीं ठोक सकी, क्योंकि रोमांचक मैच में भारत जीत से एक विकेट दूर रहा। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारत का ये दूसरा मुकाबला ड्रा रहा है। 284 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 98 ओवर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोए। आखिरी के 52 गेंदों में भी भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके। इस तरह मुकाबले का नतीजा ड्रा रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 के बाद ये पहली बार है जब भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रा हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले सात मैचों में पहली बार कोई मुकाबला ड्रा कराया है। भारत को आखिरी दिन के आखिरी सत्र में जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों में 10 रन की अटूट साझेदारी की और मैच को ड्रॉ पर खत्म करने में सफल रहे।
Score Board
India
345 & 234/7d
New Zealand
296 & 165/9
टीम इंडिया को हुआ नुकसान
इंडिया को इस मैच में जीत हासिल नहीं हुई और ड्रा के साथ संतोष करना पड़ा। इस ड्रा से टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले उसके जीत का प्रतिशत 54 था जो कानपुर टेस्ट खत्म होने के बाद 50 हो गया है। वहीं 30 अंकों पर रहने वाली टीम इंडिया को 4 अंकों का भी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड की बात करें पहली सीरीज में के पहले मैच में उतरी टीम ने 33ण्33 फीसदी जीत के प्रतिशत के साथ 4 अंक हासिल किए।
Discussion about this post