BNP NEWS DESK। Asian Champions Trophy पिछले महीने पेरिस ओलिंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम ने मंगलवार को चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्राफी में खिताब जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा और पांचवीं बार ट्राफी अपने नाम की।
Asian Champions Trophy गत चैंपियन भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक चैंपियन टीम की तरह खेल दिखाया और अपने सभी मुकाबले जीतकर अजेय रही। चीन को 3-0 से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू करने वाली भारतीय टीम ने उसी टीम के विरुद्ध जीत से समापन भी किया।
फाइनल में पहले तीन क्वार्टर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन अंत में डिफेंडर जुगराज सिंह ने मैदानी गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। हरमनप्रीत सिंह की टीम के लिए यह मुकाबला कतई आसान नहीं था। पहले तीन क्वार्टर में चीनी डिफेंडरों ने भारत को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
51वें मिनट में जुगराज ने गोल किया
भारतीय टीम के लिए 51वें मिनट में जुगराज ने गोल किया। चीन दूसरी बार ही किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था। उसने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
हरमनप्रीत बने प्लेयर आफ द टूर्नामेंट : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट में सात गोल दागे और उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर कोरिया के यांग जिहुन हैं जिन्होंने नौ गोल किए हैं। चीन के वांग कैयू को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया है।
कब-कब भारत ने जीता खिताब
2011, 2016, 2018, 2023, 2024
The Review
Asian Champions Trophy
भारतीय हाकी टीम ने मंगलवार को चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्राफी में खिताब जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा
Discussion about this post