बीएनपी न्यूज डेस्क। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया है। सेंचुरियन के मैदान में भारत ने पहली जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी थी। तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में अफ्रीकी टीम को छोटे स्कोर पर आउट कर भारत को जीत दिलाई। पहली पारी में 123 रन बनाने वाले राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पटखनी दी और पहली बार सेंचुरियन में जीत दर्ज की। टीम की तरफ से उपकप्तान केएल राहुल ने पहली पारी में शतक जड़ा तो वहीं मोहम्मद शमी ने आठ विकेट चटकाए। भारत की इस जीत से विराट कोहली काफी खुश नजर आए और साथी खिलाड़ियों की तारीफ़ में कसीदे पढ़े। उन्होंने शमी की खासतौर पर प्रशंसा की।
दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही थी। अब सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे पर पहली जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट जीतने में सफल रही है। द्रविड़ ने कप्तान के बाद कोच के रूप में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया 2007 में जब पहली बार दक्षिण अफ्रीका में जीती थी तब द्रविड़ ही भारत के कप्तान थे। अब जब पहली बार सेंचुरियन में जीती है तो वे टीम के कोच हैं। 2007 में भारत जोहानिसबर्ग में जीता था। द्रविड़ कप्तान और कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
Discussion about this post