बीएनपी न्यूज डेस्क। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया। यह इस सीरीज में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले जोहानिसबर्ग में अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को सात विकेट से हराया था। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए इस लिए भी खास है क्योंकि इस टीम को कमजोर माना जा रहा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम में नए-नए खिलाड़ी मौजूद थे और उनका कप्तान भी नया था। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम के युवा खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया। यह नहीं भूलना चाहिए कि इस सीरीज से पहले तेज गेंदबाज एनिरक नॉर्ट्जे चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वहीं, सेंचुरियन टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी संन्यास ले लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में एक टॉस भी नहीं जीता, इसके बावजूद उन्होंने जीत हासिल की। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर समेट दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में ऋषभ पंत के शतक की बदौलत भारत ने 198 रन बनाए थे और अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीगन पीटरसन के बेहतरीन 82 रन और रसी वान डर डुसेन के नाबाद 41 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी।
Related
Discussion about this post