बीएनपी न्यूज डेस्क। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को जानकारी दी कि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने पुष्टि की साहा अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला गया था। ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। विराट को पहले टेस्ट में आराम दिया गया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया था। दूसरे टेस्ट में वो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। विराट कोहली की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे। मयकं अग्रवाल भी पहले टेस्ट में अच्छी लय में दिख रहे थे। विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को मुंबई टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले काफी समय से बारिश जारी है। बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी, जिस कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी थीं। गुरुवार को भी आउटफील्ड गीली रहेगी और बारिश की भी आशंका है। वानखेडे़ स्टेडियम में इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा नहीं है।
दोनों टीमें-
IND: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।
NZ: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।
Discussion about this post