बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाबाद शतक की बदौलत शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाए। भारत ने एक समय तीन विकेट 80 रन पर गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में दिख रही थी।
मयंक के शतक ने टीम को स्कोर को 221 रन तक पहुंचा। वह 120 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर डटे हैं। कीवी टीम की तरफ से चारों विकेट एजाज पटेल ने लिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने अब तक शुभगन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस के रूप में चार विकेट खोए हैं। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों मयंक और शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 80 रन एक भी विकेट न गिरने जैसी अच्छी स्थिति से भारत अचानक मुसीबत में पड़ गया, जब अचानक उसके तीन विकेट गिर गए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये मयंक अग्रवाल का चौथा शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये मयंक अग्रवाल का चौथा शतक रहा। वो भारत की तरफ से टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं साथ ही इस पारी के बाद उन्होंने बाबर आजम, डिसिल्वा, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स की भी बराबरी कर ली। इन बल्लेबाजों के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार-चार शतक हैं। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो रूप, करुणारत्ने और लाबुशाने हैं।
Discussion about this post