बीएनपी न्यूज डेस्क। IND vs IRE 1st T20 भारत और आयरलैंड के बीच रविवार से दो मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों मुकाबले डबलिन के कासल अवेन्यू में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं।
इन तस्वीरों में भारतीय टीम के अस्थायी कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम को टिप्स देते दिखे। दरअसल, नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को एक जुलाई से एकमात्र टेस्ट खेलना है। इस मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ी लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। यही वजह है कि आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कोच की जिम्मेदारी नेशनल क्रिकेट अकेडमी के मौजूदा अध्यक्ष लक्ष्मण के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। इस टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल समेत तमाम युवा खिलाड़ी शामिल हैं। राहुल त्रिपाठी को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है।
IND vs IRE 1st T20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में घरेलू टी-20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम से पंत और श्रेयस को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मौजूद हैं। ऐसे में कोच लक्ष्मण पर युवा टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लक्ष्मण को इससे पहले भी कोचिंग का अनुभव है। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कोच रह चुके हैं। साथ ही इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज में मौजूद रहे थे। टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता भी था।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर खुद को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। साथ ही इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।
कूल लुक में नजर आए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। आयरलैंड पहुंचने के बाद से लगातार वह अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं। इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या ब्लू कलर की हुडी और ब्लू जींस पहने स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 3 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, फैंस उन्हें कप्तान बनाए जाने की बधाई दे रहे हैं। तो कुछ उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। आयरलैंड पहुंचने के बाद से लगातार वह अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं। इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या ब्लू कलर की हुडी और ब्लू जींस पहने स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 3 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, फैंस उन्हें कप्तान बनाए जाने की बधाई दे रहे हैं। तो कुछ उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
Discussion about this post