BNP NEWS DESK। IND vs AUS भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया। टीम इंडिया ने यहां 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह चार मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की टीम 2-0 से आगे है। मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 262 रन बना सकी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे कंगारू नत-मस्तक नजर आए हैं। जडेजा ने 7 विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 115 रनों की जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 262 रन बना सकी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे कंगारू नत-मस्तक नजर आए हैं। जडेजा ने 7 विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 115 रनों की जरूरत थी।
पहली पारी:
ऑस्ट्रेलिया: 263 रन, भारत: 262 रन
दूसरी पारी:
ऑस्ट्रेलिया: 113 रन, भारत: 115/4
भारत की दूसरी पारी
भारत की दूसरी पारी में भी केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उन्होंने मात्र एक रन बनाया। वहीं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा 31 रन बनाकर रन आउट हो गए।
तीसरा विकेट विराट कोहली का रहा, जिन्होंने स्टंप आउट होने से पहले 20 रन बनाए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के चक्कर में श्रेयस अय्यर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (31 रन नाबाद) और विकेट कीपर बल्लेबाज भरत (23 रन नाबाद) ने जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में सिर्फ दो खिलाड़ी, ट्रेविस हेड (43 रन) और मार्नस लाबुशेन (35 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। रविचंद्रन अश्विन ने कल के सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट कीपर भरत के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने जहां स्टीव स्मिथ (9 रन) और मैट रेनशा (2 रन) को आउट किया। वहीं जडेजा ने पीटर हैंड्सकांब (0 रन), कप्तान पैट कमिस (0 रन), नेथन लॉयन (8 रन) को पैवेलियन लौटा दिया।
जडेजा ने कुल 42 रन देकर सात विकेट लिए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
The Review
IND vs AUS
IND vs AUS भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया।
Discussion about this post