BNP NEWS DESK। Incredible Ganga Parikrama देश की सबसे प्राचीनतम नदी मां गंगा का निर्मल और अविरल स्वरूप में होना आवश्यक ही नही वरन अपरिहार्य है।मोक्षदायिनी मां गंगा से आस्था और अर्थव्यवस्था दोनो ही प्रत्यक्ष रुप से जुड़ी हैं। इन दिनों सेना के जवानों की एक स्पेशल टुकड़ी अतुल्य गंगा परिक्रमा कार्यक्रम के तहत देशभर में गंगा यात्रा कर रही हैं।गंगा नदी को निर्मल बनाने के उद्देश्य से 13 अक्तुबर को ऋषिकेश से प्रारंभ हुए इस यात्रा का नेतृत्व सेना के लेफ्टिनेंट जनरल वीके भट्ट कर रहें हैं।
Incredible Ganga Parikrama यात्रियों का दल गुरुवार रात को वाराणसी पहुंचा।सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रातः राजघाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच के महानगर टीम के साथ स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।नमामि गंगे जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने गंगातट पर दल के सभी यात्रियों का अभिनंदन किया।साथ ही नमामि गंगे के जनजागरण अभियान की गति के बारे में विस्तार से बताया।गंगातट पर श्रमदान में आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि, नगर निगम, गंगा टास्क फोर्स, नमामि गंगे व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सैन्य अधिकारियों संग टेक्निकल टीम एकत्रित कर रहीं गंगाजल का नमूना
गंगा की तलहटी में बिखरी गंदगियों को समेटकर निस्तारण हेतु भेजा गया।स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सबका साथ हो गंगा साफ हो, हर हर गंगे नमामि गंगे के उद्घोष के साथ सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।जनरल वी.के. भट्ट ने बताया कि पिछले चार वर्षों से गंगानदी से नमूने एकत्र किए जा रहें हैं।
एक दिन में तीन से चार नमूने एकत्रकर लैब में जांच की जाती है। जिससे गंगाजल की गुणवत्ता (WQI) वाटर क्वालिटी इंडेक्स जल गुणवत्ता सूचकांक मालूम की जा सके।तकनीकी समूह ने काशी में दो जगहों से नमूने एकत्र किए।कहा कि गंगाजल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा 6-12 तक पायी गईं हैं, जो कि संतोषजनक हैं।युवा पीढ़ी को गंगा निर्मलीकरण अभियान से जोड़ कर इसे सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच के बाद अतुल्य गंगा परिक्रमा की टीम ने अगले पड़ाव पटना के लिए प्रस्थान किया।इस अवसर पर आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि प्रांत सहसंयोजक डा मनोज मिश्रा, जल आयाम प्रमुख काशी प्रांत डा अशोक सोनकर, पेड़ आयाम प्रमुख काशी प्रांत पंकज सिंह, भाजपा नेता दिनेश कालरा, काशी मध्य भाग संयोजक चन्द्रभूषण, कृष्ण मोहन उपाध्याय, राघवेंद्र आदि रहें।नमामि गंगे महानगर जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, रश्मि साहू, किरण पांडेय, सपना वर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, प्रतिमा कश्यप, रतन साहू सहित गंगा टास्क फोर्स के जवान, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहें।
Discussion about this post