वाराणसी, बीएनपी न्यूज। वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास.3 की छात्रा से रेप के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रबंधक दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सिगरा थाने की पुलिस का कहना है कि रेप के आरोपी अजय कुमार उर्फ सिंकू को स्वीपर के पद पर प्रबंधक ने ही नियुक्त किया था। सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक सहित स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े 10 लोगों से पिछले 12 घंटे से पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि सनबीम मैनेजमेंट से लहरतारा स्कूल से संबंधित सारे कागजात पेश करने को कहा गया है। हम इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क करेंगे। एसआईटी की जांच और पूछताछ जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगेए उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी में लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में रेप कांड के 4 दिन बाद स्कूल मैनेजर की गिरफ्तारी और चेयरमैन को हिरासत में लिया गया। पुलिस के इस फैसले का स्वागत पूरे वाराणसी के लोगों ने किया। दोषियों के रसूखदार होने की वजह से शहर के सभ्रांत लोग कुछ बोलने में कतराते रहेए मगर वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जोर.शोर से आवाज उठाई।
अपर पुलिस आयुक्त ;अपराध और मुख्यालयद्ध सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि हर स्कूल में एक महिलाकर्मी जरूर होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल मैनेजर को चेताया कि 4 दिन बाद पुलिस स्कूलों का निरीक्षण करेगी। जहां कैमरे नहीं मिलेंगेए उन पर कार्रवाई बिल्कुल तय है। सुभाष चंद्र ने बताया कि सभी स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है कि 4 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं है, लगवा लें। खराब कैमरे दुरुस्त कराएं। स्कूल के अंदर गर्ल्स और ब्वायज टायलेट हर फ्लोर पर होने चाहिए।
Discussion about this post