BNP NEWS DESK। open chess tournament स्व. सुषमा जोशी मेमोरियल द्वितीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को रामकटोरा स्थित श्री अन्नपूर्णा बैंक्वेट हाल में समापन हुआ। इसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न आयुवर्गों के बच्चों को भी उनके विजेता उप विजेता का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि नगर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर प्रेक्षा पांडेय व विशिष्ट अतिथि बास्केटबॉल संघ के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी वैभव सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
open chess tournament पुरुष वर्ग प्रयागराज के रवि चोपड़ा चैंपियन बने। प्रयागराज के ही हसनैन सिद्दकी उपविजेता तथा लखनऊ के पवन बाथम द्वितीय उपजेता बने ।
महिला वर्ग में वाराणसी की डॉ आचल मौर्या चैंपियन बनी। वाराणसी की ही यशश्वी पटेल उपविजेता तथा वाराणसी की काशिका सिंह द्वितीय उप विजेता बनी।
17 वर्ष आयु वर्ग के विजेता वाराणसी के प्रिंस प्रियांशु तथा वाराणसी के ही राज निगम उपविजेता तथा इसी वर्ग की बालिका वर्ग की विजेता वाराणसी की विधि एंजेलिना विजेता बनी अर्शी श्रीवास्तव उपविजेता रही।
15 वर्ष आयुवर्ग वाराणसी के श्रेष्ठ श्रीवास्तव विजेता बने तथा वाराणसी के ही शौर्य सिंह बिसेन उपविजेता तथा मुगलसराय के अभिनव सिंह तृतीय रहे। 15 वर्ष आयुवर्ग के बालिका वर्ग की विजेता वाराणसी की ऐशानि पाठक बनी तथा वाराणसी की एंजेलिना राज उपविजेता रही
13 वर्ष आयुवर्ग के विजेता सात्विक श्रीवास्तव(प्रयागराज), दैविक कुमार( प्रयागराज) उप विजेता रहे।
13 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग में वाराणसी की मनस्वी पांडेय चैंपियन बनी और यहीं की अनिका द्विवेदी तथा वाराणसी की ही ऋषिका सिंह तृतीय रही।
11 वर्ष आयुवर्ग में सिल्वर ग्रोव स्कूल के युवराज तिवारी प्रथम ,तेजस्व तिवारी द्वितीय रहे।
9 वर्ष आयु बालक वर्ग में, वाराणसी के मनन पांडेय प्रथम, यही के आरव सिंह द्वितीय तथा यही के रुद्रांश मित्तल तृतीय रहे।
9 वर्ष बालिका वर्ग में प्रयागराज की श्रीवल्ली श्रीवास्तव चैंपियन बनी। वाराणसी की परीक्षिता दुबे द्वितीय तथा वाराणसी की ही प्रिशा पात्रा तृतीय रही।
7 वर्ष आयुवर्ग इस वर्ग में प्रयागराज के मोहम्मद हासिर सिद्दकी विजेता, वाराणसी के दिव्यांश पांडेय उपविजेता तथा वाराणसी के ही सक्षम अग्रवाल तृतीय रहे।
7 वर्ष आयुवर्ग के बालिका वर्ग में गोरखपुर की तृषा पांडेय चैंपियन बनी।
युवा वर्ग में भदोही के ओजस यादव विजेता , सासाराम के आशीष गुप्ता उपविजेता तथा वाराणसी के ही प्रकृत केडिया ने बेस्ट 3 यंगेस्ट का पुरस्कार जीता।
बुजुर्ग वर्ग का खिताब अरुण प्रकाश सिंह ने जीता। रेटिंग कैटेगरी के विजेता अविचल त्रिपाठी, वैभव मौर्या व यश केशरी रहे। इसी वर्ग के उपविजेता प्रांजल वर्मा, प्रत्यूष पात्रा व याकूब हुसैन रहे।
स्कूल प्रतियोगिता वर्ग में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल चैम्पियन बनी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी उपविजेता तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने द्वितीय उपजेता ट्रॉफी जीती। इन सभी विजेताओं को नगद इनामी राशि के साथ ट्रॉफी व मैडल से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका में लखनऊ से आये अंतराष्टीय ऑर्बिटर हेमंत शर्मा थे। वाराणसी की दीपमाला द्विवेदी उप मुख्य निर्णयक रही।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथियो ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया जिसमें काशी प्रतिष्ठित व्यापारी अन्नपूर्णा फ़ूड चैनल वाराणसी के फाउंडर रवि शंकर झुनझुनवाला, डॉक्टर प्रेक्षा पांडेय , बास्केटबॉल संघ के अंतरर्राष्ट्रीय रेफरी वैभव सिंह, हर्ष झुंनझुनवाला, पल्लवी झुनझुनवाला रही। आयोजन सचिव विनीत राज तिवारी तथा प्रतियोगिता निदेशक डॉ श्वेता भारती रही।
Discussion about this post