BNP NEWS DESK। IIT BHU आईआईटी बीएचयू के एक छात्र को ग्रैविटान रिसर्च कैपिटल एलएलपी कंपनी ने 1.2 करोड़ रुपये वार्षिक भुगतान के पैकेज का आफर दिया है। बुधवार की आधी रात 12 बजे के बाद शुरू हुए ऑनलाइन-ऑफलाइन कैंपस इंटरव्यू में पहले दिन दो चरणों में साक्षात्कार हुए।
इसमें कुल 474 छात्रों काे चयनित करते हुए 117 कंपनियों ने अपने संस्थान में सेवाएं देने का प्री प्लेसमेंट आमंत्रण दिया। इसमें अधिकतम 1.2 करोड़ से लेकर न्यूनतम सात लाख रुपये वार्षिक तक का पैकेज शामिल है। जबकि 99 कंपनियों ने 485 छात्रों को इंटर्नशिप का आमंत्रण दिया है।
आईआईटी बीएचयू के नियोजन एवं प्रशिक्षण अधिष्ठाता प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में कुल 382 कंपनियां, 519 प्रोफाइल्स के लिए 1514 छात्रों का साक्षात्कर ले रही हैं। इस प्री-प्लेसमेंट में ग्रेविटान ने गणितीय विज्ञान विभाग के एक मेधावी छात्र को 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज का आफर दिया है।
चतुर्थ सेमेस्टर की शिक्षा पूरी करने के बाद ये छात्र अपनी इच्छानुसार नौकरी स्वीकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रथम चरण के साक्षात्कार में 71 कंपनियों के अधिकतम 91,18,716 रुपये तो न्यूनतम सात लाख रुपये तक के 305 आफर छात्रों के लिए आए। दूसरे चरण में 46 कंपनियों ने 169 आफर दिए। इसमें एक छात्र को अधिकतम 1.2 करोड़ का आफर था तो शेष को इससे कम। दूसरे चरण में न्यूनतम आफर 15 लाख रुपये वार्षिक का रहा।
इस बार ज्यादा कंपनियों ने दिखाई रुचि
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि आइआइटी बीएचयू की प्रतिभाओं को देखते हुए इस बार ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है। पिछली बार 315 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं, इस बार 382 कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के लिए आई हैं। पिछली बार 450 प्रोफाइल के लिए साक्षात्कार हुआ था। इस बार 519 प्रोफाइल के लिए साक्षात्कार चल रहा है।
इन प्रमुख कंपनियां ने पहले दिन दिए सेवा आमंत्रण
डेसिमल प्वाइंट एनालिटिक्स, माइक्रोसाफ्ट, स्प्रिंकलर, सर्विस नाव, उबर, ट्रियालाजी इन्नोवशन, मेंटर ग्रैफिक्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ओरेकल, मायकार्ना, वेल्स फार्गो, अमेरिकन एक्सप्रेस, इनट्यूट, यूआइ पैथ, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, राकुटेन मोबाइल, जेपी मार्गन चेस एंड कंपनी, थाट स्पाट, ग्रेविटान आदि।
यह भी पढ़ें : Watch Video : भारतीय मूल की अमेरिकन मॉडल ने कहा- ‘वाराणसी सबसे डरावना शहर है’
यह भी पढ़ें : Watch Video : वाराणसी में विवाह के दौरान डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत
The Review
IIT BHU
आईआईटी बीएचयू के एक छात्र को ग्रैविटान रिसर्च कैपिटल एलएलपी कंपनी ने 1.2 करोड़ रुपये वार्षिक भुगतान के पैकेज का आफर दिया है।
Discussion about this post