BNP NEWS DESK। Build India Expo-2025 केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई गणमान्य मंत्री एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में 19 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का भव्य शुभारम्भ होगा| आईआईए वाराणसी ने माननीय मंत्री रविंद्र जायसवाल को बिल्ड भारत एक्सपो में गरिमामयी उपस्थिति हेतु निमंत्रित किया
देश की 151 से अधिक कम्पनियाँ बिल्ड भारत एक्सपो में अपने प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करेंगी।
Build India Expo-2025 आई आई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी के नेतृत्व में उद्यमियों का दल 19 को दिल्ली प्रस्थान करेगाऑस्ट्रिया, मलेशिया, रूस, ईरान, कनाडा, आइसलैंड सहित 34 से अधिक देशों के ट्रेड कमिश्नर एवं बिज़नेस डेलीगेशन इस एक्सपो में भाग लेंगे। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा भारत मंडपम, हॉल नं 06, नईदिल्ली में 19 से 21 मार्च 2025 तक “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है जिसका भव्य उद्घाटन समारोह केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई गणमान्य मंत्री एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में 19 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है|
एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस एक्सपो को मान्यता दी
वाराणसी आईआईए के पदाधिकारियों ने श्री रविंद्र जायसवाल माननीय मंत्री स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन उत्तर प्रदेश सरकार को एक्सपो में उनकी सम्मानित उपस्थिति एवं मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया। इस एक्सपो का उद्देश्य भारत और खासतौर से उत्तर भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करना एवं विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों और व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस एक्सपो को मान्यता दी है|
इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक लघु उद्यमियों एवं 15000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति
इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के एम एस एम ई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है|एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ओ डी ओ पी एवं निर्यात हेतु उत्पाद प्रमुख रूप से शामिल हैं| इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक लघु उद्यमियों एवं 15000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति होगी | Build India Expo-2025
34 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों इस एक्सपो को विजिट करेंगे
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में देश एवं विदेश से भारी संख्या में बिज़नेस विसिटर्स आयेंगे, जिसमें 34 से अधिक देशों की दूतावासों के प्रतिनिधि / राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स शामिल होंगे। रूस, ऑस्ट्रिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ईरान, कनाडा, आइसलैंड, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलिपीन्स, म्यानमार, थाईलैंड, मोरिशस, साउथ कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया, गुयेना, घाना, इथोपिया, सेय्वेल्लेस, कजाकस्तान सहित 34 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों इस एक्सपो को विजिट करेंगे। Build India Expo-2025
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर के चौधरी ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए लघु उद्योगों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में प्रोडक्ट को बेचने का अवसर दिलाकर एम एस एम ई को विकसित करना अत्यंत ही आवश्यक है|
इसी दिशा में आईआईए द्वारा बिल्ड भारत प्रदर्शनी 2025 का आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की एम एस एम ई सहित ओ डी ओ पी की इकाइयाँ शामिल हो रही है|
राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश भाटिया ने बताया कि “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” के प्रथम संस्करण को सफल बनाने में भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार एवं दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है| Build India Expo-2025
इस आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी
आईआईए द्वारा इस आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है | इस एक्सपो में विजिट निःशुल्क है और विजिटर को लिंक https://exporegistration.in/buildbharatexpo-visitor.aspx पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | बिल्ड भारत एक्सपो 2025 की अधिक जानकारी एवं अपडेट एक्सपो की वेबसाइट www.buildbharatexpo.com एवं आईआईए के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उपलब्ध है|
“BUILD BHARAT EXPO 2025” के पूर्वांचल के कन्वेनर श्री दीपक बजाज ने बताया कि तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो के दौरान उद्योग विकास हेतु हर दिन विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर (“वोकल फॉर लोकल”) एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर (“लोकल टू ग्लोबल”) पर बिज़नेस ग्रोथ हेतु उपलब्ध अवसरों की जानकारी देश विदेश के जाने माने स्पीकर्स देंगें साथ ही नेटवर्किंग एवं बी 2 बी का अवसर भी उपलब्ध होगा| 20 मार्च 2025 को ऑस्ट्रिया, ईरान, मलेशिया, रूस सहित 25 से अधिक देशों के साथ नेटवर्किंग डिनर मीटिंग आयोजित किये जाने की भी योजना है |
Build India Expo-2025 आईआईए के डिविजनल चेयरमैन अनुपम देवा ने यह जानकारी दी कि इस एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख औद्योगिक संगठनों का फोरम (A 20 जॉइंट फोरम), आईआईटी रूड़की जैसी प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाएं / यूनिवर्सिटी की भी भागीदारी हो रही है जो इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजिकल अपडेट, स्टार्टअप विलेज कांसेप्ट एवं पेटेंट्स की प्रदर्शनी करेंगे जिससे युवा उद्यमी लाभान्वित होंगे| उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों सहित दिल्ली, उत्तराखंड एवं नार्थ ईस्ट प्रदेशों से हजारों की संख्या में उद्यमी इस एक्सपो को विजिट कर लाभान्वित होंगे |
Discussion about this post