BNP NEWS DESK। Indian Industries Association Varanasi जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक चलने वाले पंजीकरण जांच अभियान के संदर्भ में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई। अध्यक्षता करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा यह जीएसटी पंजीकरण जांच का विशेष अभियान चलाने का स्पष्ट अभिप्राय फर्जी तथा बोगस कंपनियों की पहचान कर उनके विरुद्ध करवाई किया जाना है। Indian Industries Association Varanasi इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सरकार के इस कदम का स्वागत करती है।
उद्यमियों से अपेक्षा करती है कि वह सरकार द्वारा फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयास में उनका सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी विभाग को भी यह सजगता बरतनी होगी कि पंजीकरण जांच के नाम पर उद्यमियों-व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न होने पाए। जीएसटी विभाग को यह भी ध्यान में रखना होगा कि केवल चिन्हित संदिग्ध की ही जांच की जाए तथा सरकार द्वारा दिए गए निश्चित मापदंडों के आधार पर ही जांच हो।
आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा किया जा रहा यह पंजीकरण जांच अभियान केवल उद्यमियों/ व्यापारियों की जीएसटी पंजीकरण से ही संबंधित है । अतः पंजीकृत उद्यमियों व्यापारियों को अपने उद्योग अथवा व्यापार स्थल पर एक बोर्ड जिस पर फर्म का नाम पता तथा जीएसटी पंजीकरण नंबर स्पष्ट लिखा हो अवश्य लगा देना चाहिए। इसके साथ ही जीएसटी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन की प्रति उनके कार्यालय में अवश्य उपलब्ध रहनी चाहिए।
उन्होंने उद्यमियों/ व्यापारियों से अनुरोध किया कि फर्म के सभी पार्टनर/ डायरेक्टर तथा ऑथराइज्ड सिग्नेटरी के आधार एवं पैन, बिजली का लेटेस्ट बिल, पंजीकृत स्थान की सेल डीड / रेंट एग्रीमेंट अवश्य फाइल में रखें जिससे जीएसटी के जांच अधिकारियों के मांगने पर कोई असुविधा ना उत्पन्न हो। इन सबके बावजूद यदि कोई अधिकारी किसी भी प्रकार से आपको तंग करता हो तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अविलंब सूचित करें।
आईआईए के डिविजनल चेयरमैन नीरज पारीख ने कहा कि उद्यमियों तथा व्यापारियों के अपने खरीद एवं बिक्री के बिल अपने बिजनेस प्लेस पर ही उपलब्ध होने चाहिए ।
आईआईए वाराणसी के चेयरमैन अनुपम देवा ने स्पष्ट किया कि जांच करने का अधिकार केवल तब हो सकता है जब आप के खिलाफ कोई कर चोरी की सूचना हो तथा जांच अधिकारी को आपकी फर्म की जांच के लिए अधिकृत किया गया हो उस दशा में जांच अधिकारी की आइडेंटिटी तथा अधिकार पत्र सुनिश्चित करने के बाद ही डाक्यूमेंट्स की जांच करवाएं।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अवैधानिक तरीके से सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वाली फर्जी कंपनियों के खिलाफ जांच में सहयोग हेतु सहर्ष तैयार है बशर्ते कि सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी अपने अभियान को जीएसटी पंजीकरण जांच तक सीमित रखें। जांच अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की उद्यमियों के उत्पीड़न की सूचना पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुखर होकर इस कृत्य के विरोध में खड़ा होगा।
बैठक में ओपी बदलानी, राहुल मेहता, प्रशान्त अग्रवाल, यू आर सिंह, मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, अशोक अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, श्रीनारायण खेमका, सर्वेश अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल आदि सहित आईआईए पदाधिकारी व सदस्य थे।
The Review
Indian Industries Association Varanasi
जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक चलने वाले पंजीकरण जांच अभियान के संदर्भ में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई।
Discussion about this post