बीएनपी न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का डर अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। पुलिस की गोली और बाबा के बुलडोजर का अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वे अब सीधे थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले बीस दिनों में 60 से ज्यादा अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुनादी कर दी है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। यहां एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित के घर शनिवार शाम कोतवाली पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित के सरेंडर न करने पर घर को खंडहर करने की चेतावनी दी।
इसका असर इसका ऐसा हुआ कि रविवार की सुबह आरोपी खुद परिवार वालों के साथ आत्मसमर्पण करने की तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया और बोला साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। पहले शनिवार की देर रात चौपाल सागर के पास मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
जौनपुर में बुलडोजर चलने के डर से 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित कुख्यात रवि तिवारी उर्फ वीर ने सोमवार को नाटकीय अंदाज में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। खुटहन थाना पुलिस को हत्या के मामले में उसकी तलाश थी। उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे जौनपुर व सुल्तानपुर जिलों में दर्ज हैं। मीडिया कर्मियों ने उसने कहा कि योगी राज-2 में बुलडोजर और मुठभेड़ के खौफ के चलते उसने जेल जाने में ही भलाई समझी।
जींस की पैंट और लाल रंग की शर्ट पहने मास्क लगाए एक युवक करीब 12 बजे एसपी कार्यालय पहुंचा। कुछ पल इधर -उधर देखने के बाद सीधे एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार के कक्ष में पहुंचा और कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। उसने अपना परिचय खुद दिया। कहा कि वह सरपतहां थाना क्षेत्र के चौबाहां गांव का निवासी शातिर अपराधी रवि तिवारी उर्फ वीर है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पता चलते ही दफ्तर में सनसनी फैल गई। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष खुटहन थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में रवि तिवारी उर्फ वीर वांछित था। उस पर अयोध्या रेंज के डीआइजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। मालूम हो कि एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में पूरे जिले में पुलिस ने अपराध नियंत्रण को विशेष अभियान चला रखा है। माफियाओं व अपराधियों में इसकी दहशत साफ देखी जा रही है।
Discussion about this post