BNP NEWS DESK। murder of husband औरैया में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने शादी के 15वें दिन पति की हत्या करा दी। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी। दो लाख रुपये में बात तय हुई, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। 19 मार्च को हुए हत्याकांड के हत्यारोपित, महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है।
murder of husband एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप 19 मार्च को कन्नौज में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वापस आते वक्त औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए।
वहां धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी। 20 मार्च की रात मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया। भाई संदीप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में हाइड्रा का पीछा करते तीन युवक दिखे। वही बाद में उसको साथ ले जाते दिखे।
सोमवार को पुलिस ने सुपारी किलर रामजी नागर और दिलीप की पत्नी के प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया।दोनों ही औरैया के रहने वाले हैं। अनुराग ने पुलिस को बताया कि उसका दिलीप की पत्नी प्रगति से प्रेम प्रसंग है। प्रगति के भाई को इसकी जानकारी हुई तो उसने बहनोई संदीप के भाई दिलीप से पांच मार्च को उसकी शादी करा दी।
अनुराग ने बताया कि 10 मार्च को चौथी पर मायके आने के बाद प्रगति की उससे बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले और वहां पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रगति के ससुराल पहुंचने पर अनुराग ने हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर को दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी। पुलिस ने प्रगति को ससुराल से गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल दो आरोपित फरार है, जिसमें एक रामजी का साथी है और दूसरा इटावा निवासी अनुराग का मौसेरा भाई है।
Discussion about this post