Bnp News Desk। Kinchit Shah हांगकांग के बल्लेबाज किंचित शाह ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात भारत-हॉन्गकॉन्ग आमने-सामने थे। 40 रन से मुकाबला अपने नाम कर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई, लेकिन किंचित शाह को भी उनकी मंजिल मिल ही गई। । अपने पिता को क्रिकेट खेलता देख, 10 साल की उम्र में उन्होंने भी लेदर बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
गर्लफ्रेंड को किया सरप्राइज
Kinchit Shah चौथे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए किंचित ने 28 गेंद में 30 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की ओर चले गए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच देख रहीं थीं। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस दृश्य को देखकर पूरी हांगकांग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी। इस सीन को बिग स्क्रीन के जरिए कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे। हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया।
भारत की शानदार जीत
भारत ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है।
भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने अर्धशतक जमाया। कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्हाोंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 35 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने 44 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े।
The Review
Kinchit Shah
हांगकांग के बल्लेबाज किंचित शाह ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया।
Discussion about this post