BNP NEWS DESK। VDIEA Convention वाराणसी डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन का 57 वां दो दिवसीय महाधिवेशन भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में शनिवार को प्रारंभ हुआ।
VDIEA Convention वीडीआइईए के अध्यक्ष साथी नारायण चटर्जी की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र का प्रारंभ करते हुए एनसीजेडआईइएफ के महामंत्री साथी राजीव निगम ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय जीवन में निगम के सामने लगातार आ रही चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं की भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सार्वजनिक संस्थाओं का रहना अति आवश्यक है, सरकारी संस्थान ही हैं जो नियमित तौर पर स्थाई रोजगार उपलब्ध कराते हैं और जनता को सेवा प्रदान करते हैं। इसलिए अगर ऐसे संस्थानों पर खतरा उत्पन्न होता है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है। VDIEA Convention
सभी के पास स्थाई रोजगार हो और बचत के संसाधन हो
उन्होंने बीमा क्षेत्र के रेगुलेटर के रूप में आईआरडीएआई की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज आईआरडीएआई अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रही है उन्होंने कहा कि 2047 तक सभी को बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी के पास स्थाई रोजगार हो और बचत के संसाधन हो और ऐसा स्थाई रोजगार सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से ही हो सकता है। इसलिए अस्थाई रोजगार तथा आउटसोर्सिंग जैसी व्यवस्था भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए सही नहीं है।
बीमा क्षेत्र में मल्टीपल लाइसेंस प्रणाली का विरोध करते हुए उन्होंने इसे भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए खतरनाक बताया उन्होंने इस संस्था को कमजोर करने वाला कदम बताया।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में खचाखच भरे हाल को संबोधित करते हुए एनसीज आईएफ के अध्यक्ष साथी संजीव शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को आह्वान करते हुए कहा कि आज सबसे आवश्यक किया है कि हम सही और गलत का फैसला ले सकें हमें उन नीतियों का विरोध करना होगा जो भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे संस्थानों के विरोध में है उन्होंने सबको एकजुट रहने और मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प याद दिलाया।
वीडीआईईए के 57 में महाधिवेशन की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए एनसीजेडआईइएफ के संयुक्त मंत्री साथी अरुण तिवारी ने बनारस के साथियों की हौसला लग जाए करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी भारी उपस्थिति इस अधिवेशन की सफलता का परिचायक है।
कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
उदघाटन सत्र को क्लास वन फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष साथी राजेश श्रीवास्तव तथा पेंशन साथी और पूर्व महामंत्री साथी वीके सिंह ने भी संबोधित किया। वीडीआईईए के इस 57 में मोटिवेशन में वाराणसी जौनपुर मिर्जापुर भदोही रॉबर्ट्सगंज गाज़ीपुर तथा बलिया जिले से कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया उद्घाटन सत्र को सफल बनाने में साथी सुमन्त कुमार,साथी शैलेंद्र मेहरोत्रा,साथी पंकज गुप्ता, साथी जितेंद्र कुमार,साथी डीसी सिंह साथी अशोक कुमार साथी संगीता गुप्ता,साथी आरती श्रीवास्तव,साथी रीता,साथी पूजा आदि की भूमिका प्रमुख रही।
Discussion about this post