BNP NEWS DESK। Swami Narayan Temple वैदिक श्लोकों, मंत्रों और भक्ति भजनों से गूंज उठा स्वामी नारायण मंदिर. अवसर था मच्छोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के 84 वां स्थापना दिवस का जो शुक्रवार को भव्य रूप से मनाया गया. प्रारंभ में श्री स्वामी नारायण भगवान, लक्ष्मीनारायण देव का दही, दूब, शहद समेत पंचामृत स्नान कराया तत्पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराया. इसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भोग लगाया गया.
Swami Narayan Temple पुजारी श्री घनश्याम मेहता द्वारा श्री स्वामी नारायण की भव्य आरती उतारी गयी. इस अवसर स्वामी नारायण भक्ति भजनों की प्रस्तुति भक्तों ने की. इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. सभी कार्यक्रम श्री स्वामी नारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूपदास के आचार्यत्व में हुआ.
सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच भव्य रूप से स्थापना दिवस का कार्यक्रम
इस अवसर पर संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा काशी में प्रभु स्वामी नारायण का षोडषोपचार पूजन होना अपने आप में पुण्य का कार्य है. हर साल की भांति इस बार भी देश-विदेश से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच भव्य रूप से स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया। यजमान प्रकाश अग्रवाल और रजनी अग्रवाल रहे.
इस अवसर पर अल्पेश भाई पारेख मुंबई वाले,भावेश भगत, दिनेश पाटीदार, भावना भगत,जागृति पाटीदार, वासु भगत, नवीन पुजारी, तन्मय, बाबू भाई आदि ने सहयोग किया. अवसर था मच्छोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के 84 वां स्थापना दिवस का जो शुक्रवार को भव्य रूप से मनाया गया.
प्रारंभ में श्री स्वामी नारायण भगवान, लक्ष्मीनारायण देव का दही, दूब, शहद समेत पंचामृत स्नान कराया तत्पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराया. इसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भोग लगाया गया.
पुजारी श्री घनश्याम मेहता द्वारा श्री स्वामी नारायण की भव्य आरती उतारी गयी. इस अवसर स्वामी नारायण भक्ति भजनों की प्रस्तुति भक्तों ने की. इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. सभी कार्यक्रम श्री स्वामी नारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूपदास के आचार्यत्व में हुआ.
इस अवसर पर संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा काशी में प्रभु स्वामी नारायण का षोडषोपचार पूजन होना अपने आप में पुण्य का कार्य है. हर साल की भांति इस बार भी देश-विदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच भव्य रूप से स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया। यजमान प्रकाश अग्रवाल और रजनी अग्रवाल रहे.
इस अवसर पर अल्पेश भाई पारेख मुंबई वाले,भावेश भगत, दिनेश पाटीदार, भावना भगत,जागृति पाटीदार, वासु भगत, नवीन पुजारी, तन्मय, बाबू भाई आदि ने सहयोग किया.
Discussion about this post