BNP NEWS DESK। Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति की वित्तीय औपचारिकताएं अभी पूरी की जानी बाकी हैं लेकिन इस समय उनके लिए सबसे अहम चीज तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के मद्देनजर पसंदीदा सहयोगी स्टाफ रखना है।
राहुल को मुख्य कोच के तौर पर करीब 12 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
Gautam Gambhir मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की, जिसका लंबे समय से पूर्वानुमान लगाया जा रहा था। हालांकि पता चला है कि उनका वेतन अभी तय किया जाना बाकी है। हालांकि यह उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री से थोड़ा ज्यादा हो सकता है। राहुल को मुख्य कोच के तौर पर करीब 12 करोड़ रुपये प्रति वर्ष मिलते थे।
गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था
बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा, ‘गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था। अगले एक सप्ताह में वेतन और अन्य चीजों पर बात हो जाएगी। गंभीर को काम करने के लिए अपनी टीम मिलेगी, जो एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे। Gautam Gambhir
लक्ष्मण इस समय युवा टी-20 टीम के साथ जिंबाब्वे में हैं, लेकिन आशा है कि जब वह वापस लौट आएंगे तो वह नए कोच, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, दो कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। गंभीर के कोर सहयोगी स्टाफ में कौन होगा, इसको लेकर भी काफी दिलचस्पी बनी हुई है। Gautam Gambhir
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) अकादमी के प्रमुख अभिषेक नायर बल्लेबाजी सलाहकार और एल. बालाजी व जहीर खान में से कोई एक गेंदबाजी सलाहकार हो सकता है। क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप अपने पद पर बने रह सकते हैं। अभिषेक रोहित शर्मा के करीब दोस्तों में में शामिल हैं। गंभीर के लिए सबसे बड़ी परीक्षा निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां भारत ने रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में 2018-19 और 2020-21 में लगातार टेस्ट सीरीज जीती थीं।
गंभीर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सक्षम: कोच भारद्वाज
नई दिल्ली, प्रेट्र: भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज का मानना है कि यह पूर्व आरंभिक बल्लेबाज अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता रखता है और चुनौतियों का डटकर सामना करने की उनकी आदत राष्ट्रीय टीम के लिए जीत की आदत बन सकती है।
गौतम अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं
गंभीर को मंगलवार को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था। भारद्वाज ने कहा, ‘गौतम के पास अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की योग्यता है। एक शीर्ष कोच का काम यही होता है।
गौती अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करके उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि कोच के रूप में उनमें भारत को चरम पर ले जाने की क्षमता है। वह बिना किसी पक्षपात के ईमानदारी से काम कर सकते हैं और भारतीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ला सकते हैं। भारत पिछले 13 वर्ष है (वनडे) विश्व कप नहीं जीत पाया है लेकिन अब इस खिताब को जीतने की पूरी आशा है।’
The Review
Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति की वित्तीय औपचारिकताएं अभी पूरी की जानी बाकी हैं।
Discussion about this post