BNP NEWS DESK | Ganga Vilas Cruise वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ दुनिया का सबसे लंबा क्रूज ‘गंगा विलास क्रूज’ बिहार के छपरा में फंस गया है। माना जा रहा है कि छपरा के पास गंगा नदी के उथले पानी में ये क्रूज फंस गया। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाये रखी है और SDRF की टीमें इसे निकालने की कोशिश में जुटी हैं। इस बीच छोटी नावों के जरिए सैलानियों को चिरांद लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे लाना मुश्किल हो गया है।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार कोGanga Vilas Cruise को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।
क्रूज 50 दिनों में नदी के रास्ते 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा
Ganga Vilas Cruise दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला है। 13 जनवरी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था। ये क्रूज 50 दिनों में नदी के रास्ते 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। यह वाराणसी से रवाना हुआ और जब बिहार की सीमा में प्रवेश किया, तो छपरा के डोरीगंज इलाके में फंस गया।
सैलानियों को छोटी नावों के जरिए चिरांद ले जाया जाएगा
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने फौरन SDRF की टीम बुलवा ली। फिलहाल योजना ये है कि सैलानियों को छोटी नावों के जरिए चिरांद ले जाया जाएगा और वहां के पुरातात्विक महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस बीच क्रूज को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
क्रूज में विदेशी सैलानी
इस क्रूज में स्विटजरलैंड के कुल 31 सैलानी सवार हैं और इन्होंने लाखों रुपये देकर टिकट खरीदा है। इसकी लोकप्रियता ऐसी है कि दो साल तक के सभी टिकट अभी से बुक हो चुके हैं। ऐसे में किसी हादसे या सैलानियों को परेशानी से, इस क्रूज के साथ ही देश की इमेज भी खराब हो सकती है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुटा है।
The Review
Ganga Vilas Cruise
वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ दुनिया का सबसे लंबा क्रूज 'गंगा विलास क्रूज' बिहार के छपरा में फंस गया है।
Discussion about this post